PM Kisan Scheme: छत्‍तीसगढ़ के कितने किसानों को मिलेगी 20वीं किस्‍त? जानें अपडेट

PM Kisan Scheme: छत्‍तीसगढ़ के कितने किसानों को मिलेगी 20वीं किस्‍त? जानें अपडेट

PM-KISAN Scheme की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी होने जा रही है. इसमें छत्तीसगढ़ के भी लाखों किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे. राज्‍य के कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के किसानों को ₹553.34 करोड़ मिलेंगे. अब तक प्रदेश के किसानों को ₹9765.26 करोड़ की मदद दी जा चुकी है. योजना से वन पट्टाधारी व विशेष जनजाति के किसान भी फायदा ले रहे हैं.

Advertisement
PM Kisan Scheme: छत्‍तीसगढ़ के कितने किसानों को मिलेगी 20वीं किस्‍त? जानें अपडेटपीएम किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी. पीएम मोदी वाराणसी से सिंगल क्लिक के माध्‍यम से देश के 9.7 करोड़ से ज्‍यादा किसानों के खातों में करीब 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इस बीच, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांकेर में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि 25.47 लाख पात्र किसानों को कुल 553.34 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी. 

राज्‍य के किसानों को मिली इतनी राशि

कृषि‍ मंत्री नेताम ने बताया कि फरवरी 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक राज्‍य के किसानों को 9765.26 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जा चुकी है. हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये की किस्त के रूप में यह सहायता मिलती है, जिससे खेती की लागत को कुछ हद तक संतुलित किया जा सके.

मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य के दो लाख से अधिक वन पट्टाधारी और 32 हजार से ज्यादा विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी पीएम किसान योजना में शामिल किया गया है. इससे यह योजना राज्य के दूरदराज और वंचित वर्ग तक भी पहुंच बना रही है. नेताम ने राज्य के किसानों से 2 अगस्त को आयोजित होने वाले पीएम किसान दिवस समारोह में सक्रिय भागीदारी की अपील की.

खाद-बीज की सप्‍लाई पर बोले नेताम

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार समय पर खाद-बीज की सप्‍लाई, भंडारण व्यवस्था और वितरण को लेकर पूरी तरह सतर्क है. सभी जिलों में पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था की गई है, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.

धान के MSP-बोनस पर थपथपाई अपनी पीठ

कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर, सिंचाई कर (टैक्‍स) माफी और धान बोनस जैसे फैसलों से भी किसानों को राहत दी है. मंत्री ने बताया कि बीते दो खरीफ सीजन में किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा गया और 13 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपये की बकाया बोनस राशि दी गई.

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है और ‘ड्रोन दीदी’ योजना के तहत महिलाओं को कृषि क्षेत्र में आगे लाया जा रहा है. कृषि मंत्री ने पारंपरिक खेती के अलावा दलहन-तिलहन, मिलेट्स, फल-सब्जी और डेयरी व्यवसाय जैसे विविध कृषि क्षेत्रों को अपनाने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया.

POST A COMMENT