योगी सरकार द्वारा प्रदेश मे तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहन देने एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण योजना संचालित की गई है. तिलहन प्रदेश मे वानस्पतिक तेल का प्रमुख स्रोत है, जो हमारे आहार मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सरकार किसानों को तोरिया की फसल के निःशुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराने का अवसर दे रही है.
प्रदेश सरकार के नेतृत्व में कृषि विभाग द्वारा संचालित ;राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम' के तहत तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए पंजीकृत किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर पहली से 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक किसान को केवल एक मिनीकिट ही प्राप्त हो सकेगा. यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो ऐसी दशा मे ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित किसानों को POS मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जाएगा.
तिलहन मे मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं. इसके प्रयोग से हद्य रोग एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियो के खतरे भी कम हो जाते हैं. तिलहन की फसलें जैसे तोरिया, तिल, सोयाबीन, सूरजमुखी, मूंगफली आदि प्रतिदिन के वानस्पतिक खाद्य तेल एवं वसा की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए स्वास्थ्य को सुदृ़ढ़ करते हैं. तिलहन से आवश्यक प्रोटीन, वसा एवं अन्य पोषक तत्व के साथ साथ किसानों को कम लागत में अधिक आय प्राप्त होती है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मे सफल योगदान सुनिश्चित होता है.
कृषि विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे निःशुल्क तोरिया (लाही) बीज मिनीकिट का लाभ प्राप्त करने के लिए पहली अगस्त से 15 अगस्त तक कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें, जिससे इस सम्बन्ध में बीज वितरण के लिए निर्धारित प्रक्रिया के बाद किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो सके.
ये भी पढ़ें-
यूपी के 23 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें क्या है 1 अगस्त 2025 को IMD का अपडेट?
महाराष्ट्र में मोबाइल रमी खेलने वाले कोकाटे से छीना गया कृषि मंत्रालय, अब किसे मिली जिम्मेदारी?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today