`बेमौसम`बंपर सब्सिडीः सरकार की पॉलीहाउस योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

`बेमौसम`बंपर सब्सिडीः सरकार की पॉलीहाउस योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस की मदद से फसलों की खेती करने के लिए सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है. ऐसे में किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्दी आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कितनी मिलेगी सब्सिडी और कैसे करें आवेदन.

Advertisement
`बेमौसम`बंपर सब्सिडीः सरकार की पॉलीहाउस योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदनपॉलीहाउस लगाने पर बंपर सब्सिडी

पॉलीहाउस तकनीक खेती में एक अहम भूमिका निभा रही है. खासकर बेमौसमी सब्जियों, फलों और फूलों की खेती करने के लिए किसानों का ये बेस्ट ऑप्शन बनती जा रही है. पॉलीहाउस का उपयोग करने से किसान उन फसलों को भी आसानी से उगा पा रहे हैं जिसकी खेती वो मौसम के हिसाब से नहीं कर सकते. वहीं, इससे किसानों की अच्छी कमाई भी हो रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए उच्च तकनीक बागवानी योजना के तहत पॉलीहाउस लगाने पर बंपर सब्सिडी दे रही है. इससे न सिर्फ किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि पॉलीहाउस की मदद से उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

50 फीसदी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस की मदद से फसलों की खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इसमें किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपये पर 50 फीसदी यानी 468 रुपये दिया जाएगा. साथ ही सरकार इस पॉलीहाउस में जरबेरा, गुलाब, और उच्च मूल्य वाली सब्जी की खेती करने पर भी 50 की सब्सिडी देगी.

पॉलीहाउस के क्या हैं फायदे 

अगर आप बिहार के किसान हैं और पॉलीहाउस तकनीक से फसलों की खेती करना चाहते हैं, तो इसके कई फायदे हैं. दरअसल, इस तकनीक के इस्तेमाल से खेती करने में फसलों पर कीट का आक्रमण कम हो जाता है. साथ ही इस तकनीक से आप पूरे साल फलों, फूलों और सब्जियों की खेती आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा ड्रिप सिंचाई पानी का भी बचाव कर सकते है. साथ ही इसके इस्तेमाल से तेज हवा चलने पर भी फसलों को नुकसान नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:- तालाब बनाने पर 80 हजार से 1 लाख रुपये तक सब्सिडी दे रही राज्‍य सरकार, इन किसानों को मिलेगा फायदा

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • किसानों को सबसे पहले बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहां पर आपको उच्च तकनीक बागवानी योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर कुछ नियम और शर्तें आएंगी.
  • आपको इन नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर जानकारी से सहमत वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस प्रकार सफलतापूर्वक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.

किसान यहां करें संपर्क

यदि आप बिहार के किसान हैं और पॉलीहाउस तकनीक की मदद से खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.

POST A COMMENT