अब देश की महिलाओं के हाथों में बेलन-चिमटा नहीं बल्कि ड्रोन कैमरा का रिमोट नजर आएगा. दरअसल, महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार नमो ड्रोन दीदी स्कीम लाई है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को ड्रोन दीदी के रूप में चयन करके उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं.
इस योजना के तहत चयन होने पर महिलाओं को 15 दिन तक ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां तक कि ड्रोन दीदी के रूप में जो महिला काम करेगी उसे 15000 रुपये तक की सैलरी भी दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासपोर्ट साइज के फोटो और स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र होना जरूरी है.
महिला किसानों का अमृतकाल, नमो ड्रोन दीदी योजना के साथ
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) June 24, 2024
.
महिला किसानों के सशक्तिकरण हेतु इस योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन संचालन से लेकर डेटा विश्लेषण तक का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है..#agrigoi #NamorDroneDidi #womenfarmers #womenempowerment pic.twitter.com/RQiaH6s0LA
सरकार की इस योजना से कृषि क्षेत्र में भी उत्पादकता बढ़ाने की मंशा है. नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों में किसानों की मदद करेंगी. ड्रोन के जरिए वे फसलों की निगरानी, कीटनाशक और उर्वरक का छिड़काव करेंगी. यहां तक कि बीज की बुवाई की भी ट्रेनिंग दी गई है.
1 कृषि क्षेत्र में महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाता है.
2 महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
3 ड्रोन उड़ाने के बारे में अन्य तकनीकी जानकारी भी दी जाती है
4 महिलाओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ 15 हजार रुपये दिए जाते हैं.
5 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं पात्र हैं.
केंद्र सरकार के द्वारा नवंबर 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत देश में 15000 से अधिक महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना जरूरी है. वहीं, इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today