केंद्र सरकार देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लाती रहती है. ताकि इसकी मदद से देश के आम जनता का कल्याण हो सके. जिसमें से अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं हैं. ऐसे में केंद्र सरकार भी महिला सशक्तिकरण को खूब बढ़ावा दे रही है. इसलिए खास तौर पर महिलाओं के लिए कुछ योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें महिलाओं के लिए भी अहम योजना है. उनमें से एक है नमो ड्रोन दीदी योजना. इसमें महिलाओं को कृषि कार्य में ड्रोन का उपयोग करना सिखाया जाता है. आइए जानते हैं नमो ड्रोन दीदी योजना में महिलाओं का चयन कैसे होता है और इसके लिए क्या हैं जरूरी शर्तें.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उन्हें रोजगार देने के लिए अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाती हैं. केंद्र सरकार ने साल 2023 के नवंबर महीने में ड्रोन दीदी योजना शुरू की थी. इस योजना में चयनित होने के लिए महिलाओं को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. भारत में महिलाओं के लिए कई स्वयं सहायता समूह हैं.
ये भी पढ़ें: ड्रोन दीदी ने बताया किसानों को कैसे फायदा पहुंचा रहा ड्रोन, पीएम मोदी ने की तारीफ
भारत सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत इन स्वयं सहायता समूहों की 15,000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है. इसका लाभ लेने के लिए महिलाओं को समूह का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनके लिए भारतीय नागरिकता अनिवार्य है. आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
नमो ड्रोन दीदी योजना मोदी सरकार का एक अनोखा प्रयास है. इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा देश की महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव से संबंधित ट्रेनिंग दिया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today