मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. ऐसे में उन किसानों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. दरअसल 5 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलने वाली रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि वहां के सभी किसान अपनी गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन केंद्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
जो किसान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उपार्जन केंद्र पर खरीदी जाने वाली फसल को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन अब 6 मार्च 2024 तक वेबसाइट के लिंक पर जाकर कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 5 फरवरी 2024 से चल रही है.
रजिस्ट्रेशन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं. गेहूं खरीदी के लिए किसान घर बैठे एमपी किसान एमपी उपार्जन ऐप पर भी यह काम कर सकते हैं. साथ ही इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा भी प्रदान की है. जिससे किसानों को पंजीयन केंद्रों पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और बड़ी आसानी से घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
गेहूँ उपार्जन हेतु 𝟔 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) March 2, 2024
---
⏩रबी विपणन वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु पंजीयन
⏩किसान पंजीयन की अवधि 𝟔 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟒 तक बढ़ा दी गयी है
⏩ई-उपार्जन पोर्टल https://t.co/HknDdiOArt पर करें पंजीयन#JansamparkMP pic.twitter.com/QLWMKh3ggc
गेहूं खरीद की तारीख बढ़ने से किसानों को राहत मिलेगी. दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल भीग गई है, ऐसे में अब कटाई में देरी होगी. इसलिए किसान फिलहाल कटाई के काम में बिजी है. इसलिए कई जिलों से रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की मांग सामने आई थी, जिसके बाद सरकार ने गेहूं खरीदी का पंजीयन की तारीख बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:- 65 हजार पौधों से बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, ताडोबा उत्सव में 26 किस्म के स्वदेशी पौधों से हुआ कमाल
किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप के अलावा अपने नजदीकी ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत कार्यालय, लोक सेवा विभाग में जाकर भी करवा सकते हैं. ये रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री होगा. साथ ही किसान गेहूं के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार द्वारा स्थापित किए गए केंद्र पर जाकर यह सुविधा निशुल्क उठा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today