Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में किसान कल्याण योजनाओं सहित सभी स्कीम की होगी Online Monitoring

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में किसान कल्याण योजनाओं सहित सभी स्कीम की होगी Online Monitoring

छत्तीसगढ़ में भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार अब Action Mode में आ गई है. नवगठित विष्णुदेव साय सरकार ने किसानों सहित सभी जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा लिया है. सरकार अपनी सभी योजनाओं की निगरानी एक पोर्टल के माध्यम से करेगी.

Advertisement
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में किसान कल्याण योजनाओं सहित सभी स्कीम की होगी Online Monitoringछत्तीसगढ़ के सीएम वीडी साय ने रायपुर में अटल पोर्टल का आगाज किया

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि उनकी सरकार सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने पिछली सरकार में गरीब एवं किसान कल्याण की योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाने की समस्या से निपटने के लिए डिजिटल तकनीक को सहारा बनाया है. साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी Flagship Schemes की वह खुद online monitoring करेंगे. इसके लिए यूपी की तर्ज पर एक Monitoring Portal बनाया गया है. इसे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित करते हुए 'अटल मॉनिटरिंग पोर्टल' नाम दिया गया है. गौरतलब है कि हर साल 25 दिसंबर को अटल जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है. साय ने कहा कि राज्य में सुशासन कायम करने की दिशा में अटल मॉनिटरिंग पोर्टल मील का पत्थर साबित होगा.

35 योजनाओं की होगी निगरानी

सीएम साय ने पूरे राज्य में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल जयंती के अवसर पर निगरानी पोर्टल का आगाज किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'अटल मॉनिटरिंग पोर्टल' से राज्य सरकार की किसान और गरीब कल्याण से जुड़ी 35 फ्लैगशिप स्कीमों की केंद्रीकृत तौर पर निरंतर निगरानी होगी. यह पोर्टल का Command and Control Room रायपुर स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में होगा. इससे सीधे तौर पर सभी योजनाओं को लागू करने के तरीके एवं प्रभाव पर नजर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें, Bonus on MSP : छत्तीसगढ़ में नई योजना के मार्फत होगी किसानों से 3100 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान की खरीद

होगी रियल टाइम निगरानी

साय ने कहा कि अटल मॉनिटरिंग पोर्टल से सरकार को इन सभी 35 योजनाओं को जमीनी स्तर प लागू करने की Realtime जानकारी मिल सकेगी. इससे योजनाओं का लाभ वास्तविक लोगों तक पहुंचने की नियमित समीक्षा की जाएगी. साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि कौन से विभाग अपनी योजनाओं को Time Bound Manner में ााालागू कर पा रहे हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन को दिए गए Target भी हासिल करने के बारे में सटीक जानकारी सरकार के पास होगी. इससे गड़बड़ियों को पकड़ कर समय रहते इन्हें दुरुस्त करना आसान होगा.

ये भी पढ़ें, Paddy Procurement : केंद्रीय पूल के लिए छत्तीसगढ़ का 15 लाख टन उसना चावल लेगी एफसीआई

पोर्टल का Alert Mode यह बताएगा कि किसी योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तय किए गए मानकों का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है. यह पोर्टल, योजनाओं को लाूग करने से जुड़े आंकड़ों को भी जुटाकर इनकी बारीक समीक्षा करेगा. इससे सरकारी विभागों की कार्यक्षमता को बेहतर करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भविष्य में केंद्र और राज्य सरकार की अन्य नई योजनाओं को भी इस पोर्टल में शामिल किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि इस पोर्टल में मुख्य रूप से शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, जल जीवन मिशन, सीजी ई डिस्ट्रिक्ट, सखी वन स्टाप सेंटर, खेलो इंडिया, धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित अन्य स्कीम को शामिल किया गया है.

POST A COMMENT