scorecardresearch
Rajasthan: एक साल में रिकॉर्ड 30 लाख किसानों ने लिया इतने हजार करोड़ का लोन, जानिए डिटेल्स

Rajasthan: एक साल में रिकॉर्ड 30 लाख किसानों ने लिया इतने हजार करोड़ का लोन, जानिए डिटेल्स

राजस्थान में एक वित्तीय वर्ष में किसानों ने रिकॉर्ड फसली ऋण लिया है. 29.71 लाख किसानों ने सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण लिया है. किसानों ने सहकारी बैंकों और संस्थाओं से 19,740 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन लिया है.

advertisement
राजस्थान में किसानों ने सहकारी बैंकों से रिकॉर्ड फसली लोन लिया है. सांकेतिक फोटो राजस्थान में किसानों ने सहकारी बैंकों से रिकॉर्ड फसली लोन लिया है. सांकेतिक फोटो

राजस्थान में किसानों ने रिकॉर्ड तोड़ फसली ऋण लिया है. सहकारिता विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 29.71 लाख किसानों ने सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण लिया है.  किसानों ने सहकारी बैंकों और संस्थाओं से 19,740 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन लिया है.

राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार है कि एक साल में इतनी संख्या में किसानों ने फसली लोन लिया हो.

जानिए किस सीजन में कितना लिया किसानों ने लोन

सहकारिता विभाग के मुखिया उदयलाल आंजना ने यह डेटा जारी किया है.  आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में खरीफ सीजन के लिए 98,320 नए किसानों ने 180 करोड़ रुपये का फसली ऋण लिया है. साथ ही रबी सीजन में 2,19,249  नए किसानों को सहकारिता विभाग ने 367 करोड़ रूपये का सहकारी फसली ऋण वितरित किया है. इस प्रकार कुल 3, 17, 569 नए किसानों को 547 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किया गया है. 

किसानों ने किस साल में कितना ऋण लिया?

राजस्थान में 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कई हजार करोड़ रुपये के फसली ऋण किसानों को दिए हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार गहलोत सरकार के इस कार्यकाल में 2019-20 में 9541.02 करोड़ रूपये, वर्ष 2020-21 में 15235.38 करोड़ रूपये, वर्ष 2021-22 में 18101.68 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2022-23 में 19740.87 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त सहकारी फसली ऋण का वितरण किसानों को किया गया है.

किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण देने की सुविधा साल 2012-13 से की गई थी. इस समय भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. 

ये भी पढ़ें- Special Report: ‘आप किसान नहीं, जहर के व्यापारी हो', इस बात ने बदल दी जिंदगी, 'हकीकत' की हुई शुरुआत

अपेक्स बैंक ने कमाए 115 करोड़ रुपये

प्रदेश में अपेक्स बैंक सहकारी बैंक है. साथ ही राजस्थान में केन्द्रीय सहकारी बैंक भी काम कर रहे हैं. राजस्थान में अपेक्स बैंक ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 115.69 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया है. जिसमें से 73.07 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ रहा है. अपेक्स बैंक का सकल लाभ पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 3.52 करोड़ रूपये अधिक है.

फसली ऋण का ब्याज भरेगी राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार ने हाल ही में किसानों के हित में एक घोषणा की है. इसमें फसली ऋण पर लगने वाले ब्याज की भरपाई सरकार करेगी. यह करीब 736 करोड़ रुपये है. इससे प्रदेश के लाखों ऐसे किसानों को फायदा होगा जो सहकारी बैंकों से फसलों के लिए लोन लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: किसानों को मुफ्त में मिलेंगे सब्जियों के बीज, सरकार इतने करोड़ करेगी खर्च

मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानों के लिए ब्याज मुक्त फसली ऋण अनुदान योजना के तहत 560 करोड़ रुपए की अनुदान राशि और क्षतिपूर्ति ब्याज अनुदान योजना के तहत 176 करोड़ रुपए की मंजूरी पिछले दिनों दी थी. सरकार के इस निर्णय से राज्य के किसान ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर रहे हैं. ब्याज नहीं देने से किसान आसानी से कर्ज उतार सकते हैं.
 

Video: इस शादी में बदली सदियों पुरानी परंपरा, मेहमानों को परोसा मिलेट्स