राजस्थान में राज्य सरकार मक्के की खेती को बढ़ावा देने के साथ किसानों को सहायता भी दे रही है. खास कर दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में किसानों की सहायता करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक पहल शुरू की है. क्षेत्र में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए इस खरीफ सीजन में हाइब्रिड मक्के के बीज किसानों को दिए जा रहे हैं. किसानों को मक्के के बीज मुफ्त में दिए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दक्षिणी राजस्थान के छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए यह एक बेहतरीन कदम हो सकता है. इसका लाभ किसानों को जरूर मिलेगा.
राजस्थान में कृषि उपज को बढ़ावा देने के लिए और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि विभाग की तरफ से हाइब्रिड मक्का के बीज दिए जा रहे हैं. योजना के तहत किसानों को कृषि विभाग की तरफ से 120,000 किसानों को मुफ्त में हाइब्रिड मक्का बीज मिनी किट बांटा जा रहा है. इसके तहत अब तक उदयपुर के 20,000 किसानों को मिनी किट मिल चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि मक्के की इस किस्म से किसानों को बंपर पैदावार हासिल होगी और किसानों को इसका फायदा होगा. अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति और गैर एसटी किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में डीजल सब्सिडी योजना को मंजूरी, स्कीम का लाभ लेने के लिए इन कागजों की होगी जरूरत, ऐसे करें अप्लाई
गौरतलब है कि खरीफ सीजन में मक्के की खेती करने के लिए उचित किस्म के बीजों का चयन करना किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. चुनौती उन किसानों के लिए अधिक बढ़ जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इसलिए राजस्थान सरकार का लक्ष्य है कि यह बीज उन किसानों को पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. सरकार यह सुनिश्चित करती है कि इस योजना का लाभ सबसे कमज़ोर आबादी तक पहुंचे. इस योजना के तहत सरकार किसानों को बीज वितरण के अलावा खाद और उन्नत कृषि उपकरण भी उपलब्ध करा रही है. ताकि किसानों के पास खेती के लिए बेहतर बीज खाद और उन्नत तकनीक उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ेंः अब छोटे किसानों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, शंभू बॉर्डर पर आंदोलन में होंगे शामिल, जानें वजह
बीज वितरण योजना के तहत किसानों के खेतों की मिट्टी की उर्वरकता में सुधार लाने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों का प्रावधान रखा गया है. इसके साथ ही उन्नत खेती के लिए किसानों को आधुनिक मशीन भी दिया जाएगा. इसके साथ ही किसानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि उन्हें अलग-अलग सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के बारे में जानकारी मिल सके. राजस्थान में महिला किसानों को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसलिए जो किट बांटे जा रहे हैं वो महिलाओं के नाम पर वितरित किए जा रहे हैं. भले ही जमीन उनके पति पिता या ,ससुर के नाम पर है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today