ये काफिले वालों तुम इतना भी नहीं समझे
लूटा है तुम्हें रहज़न ने रहबर के इशारे पर...
ये शेर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भीलवाड़ा में अपने भाषण के दौरान पढ़ा. इशारा भाजपा पर था. खड़गे ने कहा कि अगर आपसे कुर्सी संभाली नहीं जा रही तो उतर जाइए. कांग्रेस ने 70 साल सरकार चलाई है. खड़गे ने अपने भाषण में कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला किया. इसमें खेती-किसानी, पशुपालन, कृषि लोन, पीएम फसल बीमा योजना जैसी योजनाएं भी शामिल थीं. खड़गे बुधवार को अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजस्थान आए थे. इससे पहले खड़गे ने भीलवाड़ा पहुंच कर गाय का पूजन किया.
खड़गे ने गहलोत की तारीफ करते हुए कहा, “राजस्थान की जनता को गरीब के सेवक के रूप में अशोक गहलोत जैसा मुख्यमंत्री मिला हुआ है. प्रदेश की योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है. राजस्थान गरीब कल्याण के लिए एक रोल मॉडल राज्य है. गहलोत की सरकार ने अपने कार्यकाल में 21 लाख किसानों का 16 हजार करोड़ रुपये का कृषि लोन माफ किया है.”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए तीन काले कृषि कानून लेकर आई. कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहे. इसमें 750 किसान शहीद हो गए. एक बीजेपी मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी जीप से कुचल दिया. लेकिन वह नेता आज भी मंत्री पद पर बैठा है. मोदी सरकार ने ही कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे. लेकिन यह महज कोरे वादे निकले. खड़गे ने कहा कि फसल बीमा योजना में मोदी सरकार ने सिर्फ कंपनियों को फायदा दिया है. पिछले छह साल में 35 हजार करोड़ रुपये का फायदा बीमा कंपनियों को हुआ है.
ये भी पढे़ं- Part-1: यूपी का किसान, हरियाणा में लोन, किसान को पता तक नहीं, क्या ‘खेल’ किया बैंकों ने... जानिए क्या था माजरा...
सभी नेताओं के भाषण के बाद गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की शुरूआत की. साथ ही 931.92 करोड़ रुपये के 409 कामों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें 705 करोड़ रुपये की लागत से हुए 259 कामों का शिलान्यास किया गया. वहीं, 226.15 करोड़ रुपये से 115 कामों का लोकार्पण किया गया.
लोकार्पण कामों में भीलवाड़ा में 79.73 करोड़ रुपये की लागत से नया दूध प्लांट लगाया गया है. इसकी क्षमता पांच लाख लीटर रोजाना की है. साथ ही तीन करोड़ रुपये में डेयरी का सोलर प्लांट लगवाया गया है. इससे साल में 32 लाख रुपये की बिजली की बचत होगी. साथ ही बडला में फ्लेक्सी बायो गैस इकाई भी पशुपालकों को दी गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के दौरान ही भीलवाड़ा में 138 करोड़ रुपये की तीन नए प्लांटों का शिलान्यास किया गया. इसमें खारी का लांबा स्थित जमीन पर 50 मीट्रिक टन गोबर रोजाना का बायोमीथेनेशन प्लांट बनाया जाएगा. इस पर करीब 19.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे बायो सीएनजी भी बनेगी. सीएनजी से पशु आहार संयंत्र चल सकेंगे. साथ ही हाइवे पर सीएनजी पेट्रोल पंप लगा सकेंगे. इसके अलावा यहां सात मीट्रिक टन ऑर्गेनिक खाद भी बनेगी. 40 हजार लीटर लिक्विड ऑर्गेनिक खाद भी बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- SDRF नियमों में संशोधन से 30 लाख किसानों को मिली 2595 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी
इसके अलावा सीएम ने 150 मीट्रिक टन की क्षमता वाले पशु आहार संयंत्र का भी शिलान्यास किया. 63.04 करोड़ रुपये की लागत से 12 मीट्रिक टन क्षमता का मिनरल मिक्सचर प्लांट भी लगाया जाएगा. साथ ही भीलवाड़ा सरस डेयरी में अल्ट्रा हाइट्रिटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा. इसमें 25 हजार लीटर क्षमता का नया प्लांट लगाया जाएगा. लागत 55.64 करोड़ रुपये होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today