
बोकारो जिले के सरकार द्वारा संचालित पॉल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के केस मिलने के बाद झारखंड सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. लोहांचल के एक फार्म में मुर्गे की लोकप्रिय ब्रीड ‘कड़कनाथ’ में H5N1 वाइरस के मिलने की पुष्टि हुई है. यह एवियन इंफ्लुएंज़ा का वाइरस है जिससे पक्षियों में बर्ड फ्लू होता है. ‘कड़कनाथ’ इस इलाके में मुर्गे की खास ब्रीड है जिसमें काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इस इलाके में कड़कनाथ मुर्गे का बड़े स्तर पर पालन होता है.
लेबोरेटरी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, लोहांचल में स्थित एक सरकारी पॉल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के कारण कड़कनाथ मुर्गों की मौत हुई. इस फार्म के चारों तरफ एक किलोमीटर का इलाका प्रभावित क्षेत्र और 10 किलोमीटर का इलाका निगरानी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
“मुर्गे और बत्तख की बिक्री को इस इलाके में बैन कर दिया जाएगा,” बोकारो ज़िला प्रशासन के आधिकारिक बयान में इस बात की घोषणा की गई. अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अरुण कुमार सिंह ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बोकारो के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप चौधरी के अनुसार, ज़िले के सीमांत क्षेत्रों की निगरानी और बड़े पॉल्ट्री फ़ार्म्स में मुर्गों/बत्तखों की सैंपलिंग के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: फरवरी महीने में ही भीषण गर्मी, मौसम के बदलते रुख पर कृषि वैज्ञानिक ने दी चेतावनी
साथ ही, मेडिकल टीम से प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों के सैंपल इकट्ठा करने के लिए भी कहा गया है. सदर हॉस्पिटल में बर्ड फ्लू से पीड़ित मरीजों के इलाज लिए एक अलग वार्ड भी बना दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कुछ दिनों तक मुर्गे/बत्तख का सेवन ना करें. सरकारी बयान के अनुसार पीठ में तेज़ दर्द, बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में कठिनाई और थूक में खून आना – मनुष्यों में बर्ड फ्लू के लक्षण हैं.
पशुपालन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. प्रवीण कुमार ने बर्ड फ्लू होने की पुष्टि की है. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल ने प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को भेजी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि झारखंड के बोकारो में ‘H5N1’ एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है. डॉ. प्रवीण ने बताया कि बाकी मुर्गियों को मारने के आदेश भी दिए गए हैं. साथ ही, सरकारी फार्म से एक किलोमीटर की परिधि में मुर्गी बेचने और खाने पर रोक लगा दी गई है. पशुपालन पदाधिकारी ने साफ कहा कि लोग सावधानी बरतें, हालांकि डरने की बात नहीं है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today