बिहार में पहले एथनॉल प्लांट का उद्घाटन, 152 करोड़ की लागत से नई फैक्ट्री तैयार

बिहार में पहले एथनॉल प्लांट का उद्घाटन, 152 करोड़ की लागत से नई फैक्ट्री तैयार

उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराने दिनों की चर्चा करते हुए कहा की हमलोग तो 2007-8 से ही बिहार में एथनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए केंद्र सरकार से कह रहे थे. उस वक्त गन्ना से एथनॉल निर्माण की बात हुई थी, पर सरकार ने कोई ध्यान ही नहीं दिया.

Advertisement
बिहार में पहले एथनॉल प्लांट का उद्घाटन, 152 करोड़ की लागत से नई फैक्ट्री तैयारमुजफ्फरपुर में बिहार के पहले एथनॉल प्लांट का उद्घाटन हुआ

मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बिहार के पहले अनाज आधारित एथनॉल प्लांट का उद्घाटन किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर उपस्थित पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष भी किया. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड के मुरादपुर में बिहार का पहला अनाज आधारित एथनॉल फैक्ट्री लगाया गया है. इस फैक्ट्री में प्रतिदिन 250 मिट्रिक टन अनाज की खपत होगी. इसी अनाज से एथनॉल बनाया जाएगा.

उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराने दिनों की चर्चा करते हुए कहा की हमलोग तो 2007-8 से ही बिहार में एथनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए केंद्र सरकार से कह रहे थे. उस वक्त गन्ना से एथनॉल निर्माण की बात हुई थी, पर सरकार ने कोई ध्यान ही नहीं दिया. बाद में जब हमें यह जानकारी मिली कि केंद्र सरकार एथनॉल की शुरुआत करने जा रही है तो हम साथ ही थे. हमारी मांग पर बिहार को यह सौगात दी गई और आज रिकार्ड समय में यह बनकर तैयार हो गया है. 

ये भी पढ़ें: यूपी : अनुदान पर कृष‍ि यंत्र लेने का मिला एक और मौका, किसान आज से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इस अवसर पर मंच पर भारतीय जनता पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन भी उपस्थित थे. उद्घाटन के मौके पर हुसैन ने कहा कि आज एक कुम्हार की तरह मुझे काफी खुशी मिल रही है. जिस तरह एक कुम्हार कच्ची मिट्टी का घड़ा बनाता है और जब वह घड़ा बनकर, पककर तैयार हो जाता है तब काफी खुशी मिलती है. बिहार अब ग्रीन एनर्जी का केंद्र बनने जा रहा है. आज शाम को मोतीपुर आइए, आपको लगेगा कि आप फरीदाबाद में आ गए हैं.

मुजफ्फरपुर में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन

एथनॉल प्लांट के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इसको कोई नहीं गिना रहा है कि बिहार में कितना काम हो रहा है. यदि केंद्र मदद करे तो और तेजी से काम होगा. नहीं तो जितना हो सकता है, हमलोग कर ही रहे हैं. वही मुख्यमंत्री ने विशेष राज्य के दर्ज की मांग को भी दोहराया. वे पहले भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. यही मांग आज उन्होंने एथनॉल प्लांट के उद्घाटन के वक्त भी दोहराया.

ethanol plant

इस प्लांट का नाम भारत डिस्टलरी प्लांट है जो 23 एकड़ में फैला हुआ है. इस प्लांट को बनाने में 152 करोड़ रुपये की लागत आई है. नीतीश कुमार ने शाहनवाज हुसैन से आग्रह किया कि वे केंद्र से आग्रह कर बिहार में और भी ज्यादा एथनॉल प्लांट बनाने की कोशिश करें ताकि बिहार में इसका उत्पादन बढ़े. बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार कई तरह की छूट दे रही है. नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में उद्योग लगाने के लिए बियाडा की भूमि पर 80 परसेंट तक रियायत दी जा रही है. युवक और युवतियों को रोजगार देने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. इसी मद में 10 लाख रुपये तक की मदद दी जा रही है.

POST A COMMENT