बिहार में किसान कल्याण यात्रा शुरू करेंगे कृषि मंत्री विजय सिन्हा, सभी जिलों में करेंगे बैठक

बिहार में किसान कल्याण यात्रा शुरू करेंगे कृषि मंत्री विजय सिन्हा, सभी जिलों में करेंगे बैठक

बिहार के उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा किसानों और कृषि के विकास के लिए "कल्याण यात्रा" शुरू करेंगे. इस यात्रा के माध्यम से वे किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. इसका ऐलान बुधवार को सरकार की ओर से की गई.

Advertisement
बिहार में किसान कल्याण यात्रा शुरू करेंगे कृषि मंत्री विजय सिन्हा, सभी जिलों में करेंगे बैठककृषि मंत्री विजय सिन्हा

बिहार में वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले नीतीश सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. जहां बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने "प्रगति यात्रा" के तहत राज्य के सभी जिलों का दौरा किया था. वहीं, अब कृषि विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा कृषि और किसानों के विकास के लिए "कल्याण यात्रा" शुरू करने जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वे राज्य के सभी जिलों में जाकर किसानों के साथ बैठक करेंगे. उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और विभाग की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे.

किसानों से सीधे संवाद करेंगे कृषि मंत्री

पटना स्थित कृषि भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में कृषि और किसानों के विकास के लिए "कृषि कल्याण यात्रा" प्रारंभ की जाएगी. इस यात्रा के माध्यम से बिहार के प्रत्येक जिले में किसानों से संवाद किया जाएगा और खेती में आने वाली समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करूंगा. साथ ही, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा. हालांकि, यात्रा की निश्चित तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि इसे बजट सत्र के बाद शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अब किसानों को फल रखने में नहीं आएगी परेशानी, प्लास्टिक क्रेट, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर मिलेगी सब्सिडी

किसानों से हर स्तर पर जुड़ाव जरूरी

कृषि मंत्री ने कहा कि वह कृषि और किसानों को भौतिक, डिजिटल और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराकर समग्र विकास सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. वर्तमान में राज्य में 6,700 किलोमीटर रेल नेटवर्क और 2 लाख किलोमीटर सड़क संरचना उपलब्ध है, जिसका उपयोग कृषि के तीव्र विकास में किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा, दलहन और तिलहन फसलों की खरीद रबी सत्र से की जाएगी और टाल क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. उनका मानना है कि जब किसान उन्नति करेगा, तभी बिहार का संपूर्ण विकास संभव होगा.

विकसित बिहार की नींव विकसित कृषि से संभव

दूसरी बार कृषि मंत्री का कार्यभार संभाल रहे विजय सिन्हा ने कहा कि विकसित बिहार तभी बनेगा, जब राज्य के कृषि और किसानों का वास्तविक उत्थान होगा. कृषि ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जिससे गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति सभी वर्ग सीधे जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य की लगभग 75 फीसदी जनसंख्या कृषि पर निर्भर है, जिसमें 90 फीसदी से अधिक किसान लघु और सीमांत श्रेणी में आते हैं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि समाज के 80 परसेंट कृषि आधारित जनता की सेवा करने का मौका मिला है. उनके उत्थान में योगदान देने का अवसर मिला है.

ये भी पढ़ें: "बीघा नहीं, कट्ठा में है जमीन तो कोई बात नहीं, मछली पालन से करें एक लाख तक की कमाई!"

 

POST A COMMENT