17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हुई इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हुआ. राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. वहीं, उन्होंने कहा कि वे एटम बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम लेकर आ रहे है. यह जिस दिन फूटेगा, पीएम मोदी मुंह नहीं दिखा पाएंगे. बीजेपी को सावधान रहना चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वहां वोटों की चोरी की गई और लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े गए नए मतदाता सीधे भाजपा के खाते में जोड़ दिए गए.
युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “वोट चोरी का मतलब है अधिकारों की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार और शिक्षा की चोरी. यही लोकतंत्र और भविष्य की भी चोरी है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता की जमीन और राशन कार्ड तक अडानी-अंबानी को सौंप रही है. महात्मा गांधी की हत्या का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज वही ताकतें संविधान को खत्म करने की कोशिश में जुटी हैं. भाजपा नेताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “आपने एटम बम का नाम सुना होगा, लेकिन एटम बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम आ रहा है. जब यह फूटेगा तो नरेंद्र मोदी देश के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दो भाजपाई बिहारी को ठगने निकले हैं. ये लोग फैक्ट्री लगाते हैं गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में. ऐसे लोगों को जवाब देना होगा. तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि लालू यादव कभी किसी के आगे नहीं झुके थे, तो तेजस्वी यादव भी नहीं झुकेगा. लालू जी ने आडवाणी को गिरफ्तार करवाया था, तो उनका बेटा एफआईआर से डरने वाला नहीं है. हमारे तो भगवान का भी जन्म जेल में हुआ था.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव हो रहे थे, तब हम जेल से ही अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे थे. बाहर होता तो झारखंड में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलता. यह देश और इसका वोट किसी पार्टी की जागीर नहीं है, बल्कि पूरे देश का है. इसी वोट के माध्यम से हमारा संविधान और लोकतंत्र चलता है. लेकिन दुर्भाग्य से 2014 में चालाक और चतुर लोगों ने धनबल के दम पर सत्ता हासिल कर ली. 2014 से अब तक इन्होंने देश को तबाह कर दिया है. यदि आज हम नहीं चेते, तो फिर दोबारा सुधारने का मौका शायद कभी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि चाहे नोटबंदी हो, कोरोना काल हो या फिर प्राकृतिक आपदाएं—आज़ादी के बाद जितने लोग नहीं मरे थे, उससे कहीं अधिक लोग 2014 से अब तक मारे जा चुके हैं. इनमें किसान, मज़दूर, आदिवासी और दलित सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आज की एनडीए सरकार धनबल और केंद्रीय एजेंसियों—जैसे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स—का दुरुपयोग कर जनप्रतिनिधियों को डराने और धमकाने का काम किया जा रहा है. वोट चोरी का काम यह सरकार आज से नहीं, बल्कि बहुत पहले से कर रही है. बड़े भाई राहुल गांधी ने इस सच्चाई को समझा और लगातार इस पर खुलासा किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today