कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में INDIA Alliance की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में संपन्न हुई. ममता बनर्जी ने पीएम फेस के लिए मिल्लकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया, पर अभी नाम पर फैसला नहीं लिया गया है. INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने बैठक में हिस्सा लिया और और नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे. बैठक में 30 जनवरी से आगामी लोकसभा का चुनावी कैंपेन शुरू करने पर सहमति बनी. वहीं, राज्यस्तर पर सीट बंटवारे का निर्णय लिया गया है. बैठक में शामिल रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं.
INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि INDIA गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी.अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त विपक्षी गठबंधन INDIA 30 जनवरी से 2024 आम चुनाव के लिए संयुक्त कैंपेन शुरू करेगा.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे. हमारा पहला काम है चुनाव जीतना, इसके बाद हम तय करेंगे. वहीं, INDIA गठबंधन की बैठक पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई हैं. प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई. अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. वहीं,
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं. हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया. हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसदों के निलंबन के खिलाफ हम लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
INDIA गठबंधन बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 सीटों पर हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी.
ये भी पढ़ें - चावल की महंगी कीमत से राहत मिलेगी, ट्रेडर्स को रिटेल प्राइस घटाने के निर्देश, खरीद टारगेट घटने पर सरकार का फैसला
ये भी पढ़ें - शादी के सीजन में एंटीक और जड़ाऊ गहने खूब बिके, शादी पर ज्वेलरी का खर्च दोगुना हुआ
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today