पंजाब के किसान समय मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समय अपने ही राज्य में किसानों की नाराजगी झेलने को मजबूर हैं. मान शुक्रवार को कपूरथला पहुंचे थे जहां उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों से मुलाकात करनी थी. लेकिन वह प्रभावित क्षेत्र में जाने से पहले बने पुल पर ही प्रशासन की ओर से दिए गए नक्शे को देखकर चलते बने. इसकी वजह से प्रभावित इलाके के किसानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे. लेकिन वह न तो बाढ़ ग्रस्त इलाके में गए और न ही वहां के लोगों की परेशानियों को सुना और न ही उनसे बात करना जरूरी समझा. सिर्फ इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मीडिया को भी उनसे दूर रखा गया था. वहीं सीएम भगवंत मान के किसानों से न मिलने से बाढ़ से पीड़ित किसान दुखी थे. किसानों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि सीएम शायद 11 अगस्त से जो बाढ़ आई हुई है, उसका जायजा लेने आए हैं. ऐसे में उन्हें थोड़ी आस बंधी थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसका उलटा ही हुआ और परिवारों को बैरीकेड के पीछे ही रोक दिया गया.
मुख्यमंत्री ने बस पुल पर अधिकारियों की तरफ से दिए गए नक्शे को देखा और निकलते बने. किसानों की मानें तो वह सीएम को देखकर काफी खुश हुए थे. वो तो खुश थे कि मुख्यमंत्री आज उनके बीच आ रहे हैं और उनकी समस्याओं का समझेंगे. किसान सीएम को वो घर भी दिखाना चाहते थे जो बाढ़ में बह गया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया.
साल 2023 में आई बाढ़ पर मिलने वाले मुआवजे के बारे में बात करना चाहते थे. किसानों की मानें तो सीएम उनसे न मिल सकें, इसके लिए सरकारी तंत्र ने पूरा जोर लगा रखा था. दूसरी ओर सीएम मान ने चलते-चलते एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के लिए इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई है. उनका कहना था कि सरकार जल्द यहां की स्थिति को बदलेगी. साथ ही उन्हें डीसी कपूरथला को स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि गिरदावरी से पीड़ित लोगो को जल्द ही मुआवजा मिल जायेगा.
मान ने अपने एक्स अकांउट पर लिखा, 'पानी ने इंसानों के साथ-साथ बेज़ुबानों को भी काफी प्रभावित किया है. समय कठिन जरूर है लेकिन हम सबको एक-दूसरे के साथ मिलकर इसे पार करना है. प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को विशेष गिरदावरी के तहत बनता मुआवजा दिया जाएगा.जल्द ही परमात्मा की कृपा से हालात ठीक हो जाएंगे. हिम्मत और साहस बनाए रखें, हम इस कठिन घड़ी में आपके साथ खड़े हैं.
पंजाब के जल आपूर्ति मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और ग्राम विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने शनिवार को फाजिल्का जिले के सीमावर्ती इलाकों के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया है. वह सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से पैदा हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. मंत्री गोयल ने कवांवाली पट्टन और मुहर जमशेर गांवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की जबकि सौंद ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं. पानी के कारण सड़कों पर आवाजाही मुश्किल होने के कारण दोनों मंत्री ट्रैक्टरों पर सवार होकर गांवों के अंदर गए.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today