पंजाब इन दिनों भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है और इसमें किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान का जायजा लेने के लिए कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुंदियां ने शनिवार को फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित कवांवाली पट्टन, दोना नानका और तेजा रुहेला गांवों का दौरा किया. उनका यह दौरा जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के एक दिन बाद हुआ है.
खुदिंयां ने जिला प्रशासन को विशेष गिरदावरी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा सके. उन्होंने कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी गांवों में तैनात रहने और लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. इस बीच, सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जल निकासी विभाग की तरफ से बताया गया है हुसैनीवाला हेडवर्क्स से आज 1,29,936 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो रविवार शाम तक फाजिल्का पहुंच जाएगा. इससे और ज्यादा क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचेगा.
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को भविष्य में बाढ़ को रोकने के लिए ब्यास नदी से सिल्ट निकालने का आदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों से नदी के दोनों किनारों पर तटबंधों को मजबूत करने की संभावना तलाशने को भी कहा. मान ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी (फसल नुकसान का आकलन) शुरू की जानी चाहिए.
21 अगस्त को हुसैनीवाला हेडवर्क्स से 79,863 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. कल 1,11,461 क्यूसेक और शनिवार को लगभग 1.30 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसकी वजह से सतलुज खाड़ी के किनारे बसे सीमावर्ती गांवों में खड़ी फसलों को और नुकसान पहुंचा. पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियान ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि सरकार ने नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण फसलों को हुए नुकसान और अन्य नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किए हैं.
वहीं बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक दलबीर सिंह टोंग ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ ने कई इलाकों में किसानों की फसलों, मजदूरों की आजीविका, पशुधन और परिवारों को भारी नुकसान पहुंचाया है. टोंग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष आदेश जारी किए हैं ताकि किसानों की फसलों, घरों, पशुधन और अन्य सामानों के नुकसान का पूरा जायजा लेकर उचित मुआवजा दिया जा सके. सरकार जमीनी स्तर पर सूची निरीक्षण के लिए विशेष टीमें तैनात करेगी, जो घर-घर जाकर पीड़ितों को हुए नुकसान का मुआयना करेंगी.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today