किसान कर्जमाफी के वादे पर अजित पवार का यू-टर्न, कहा- मैंने किया था कोई वादा?

किसान कर्जमाफी के वादे पर अजित पवार का यू-टर्न, कहा- मैंने किया था कोई वादा?

अजित पवार ने किसानों की कर्ज माफी के बारे में भी बात की. राजू शेट्टी की ओर से उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई वादा क्यों किया?' अजीत पवार ने पत्रकारों से दो-तीन बार पलटवार करते हुए कहा,'क्या मैंने कोई वादा किया था? क्या मैंने कभी बोला है?'

Advertisement
किसान कर्जमाफी के वादे पर अजित पवार का यू-टर्न, कहा- मैंने किया था कोई वादा?अजित पवार का यू-टर्न

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोल्हापुर में मीडिया से बात करते हुए किसान कर्जमाफी के वादे पर यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कर्जमाफी वाली सवाल पर जवाब दिया कि क्या मैंने कोई वादा किया था?’ दरअसल, महायुति चुनाव से पहले किसानों को कर्ज मुक्त करने पर उन्होंने कहा कि क्या मैंने बोला था?  वहीं, महिलाएं मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना की अप्रैल की किस्त का इंतजार कर रही हैं. बताया गया है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस बीच, अभी तक महिलाओं के बैंक खातों में पैसे जमा नहीं हुए हैं. इस पृष्ठभूमि में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लड़की बहिन योजना की अप्रैल की किस्त के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.

लड़की बहिन योजना पर क्या बोले पवार

लड़की बहिन के लिए योजना बनाई गई है. अजित पवार ने कहा है कि समय पर पैसे का भुगतान हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि अजित पवार कोल्हापुर जिले के चांदगढ़ तालुका के अडकुर में पूर्व विधायक राजेश पाटिल द्वारा आयोजित किसानों की बैठक में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.

ये भी पढ़ें;- अकोला और अमरावती में सरकारी के विरोध में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मोर्चा, ठाकरे शिवसेना का मिला साथ

कर्ज माफी पर, अजित पवार का सवाल

अजित पवार ने किसानों की कर्ज माफी के बारे में भी बात की. राजू शेट्टी की ओर से उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कोई वादा क्यों किया?' अजीत पवार ने पत्रकारों से दो-तीन बार पलटवार करते हुए कहा,'क्या मैंने कोई वादा किया था? क्या मैंने कभी बोला है?'

फसल बीमा के बारे में उन्होंने क्या कहा

फसल बीमा के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें किसानों पर गर्व है. हम खाद की बचत, पानी की बचत समेत कई अच्छे कार्यक्रम चला रहे हैं. हम किसानों को फसल बीमा देंगे और हमने कैबिनेट में इस पर चर्चा की है.दुर्भाग्य से विधानसभा चुनाव के दौरान चांदगढ़ से हमारी सीट चली गई. एक बागी उम्मीदवार चुना गया. हमारे कार्यकर्ता कम पड़ गए, महायुति की सभी सीटें कोल्हापुर में आईं.

उन्होंने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि केवल चांदगढ़ स्थल ही नष्ट हुआ है. उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की पृष्ठभूमि पर टिप्पणी की. आतंकवादियों ने हमला किया. मैं और सभी भारतीय उनसे बदला लेना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसका कोई रास्ता निकालेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है. (दीपक विष्णु सूर्यवंशी की रिपोर्ट)

POST A COMMENT