अपने तीन साथियों की रिहाई को लेकर पंजाब के कुछ किसान पिछले 22 दिनों से हरियाणा सीमा पर स्थित शंभू रेलवे स्टेशन का ट्रैक जाम करके बैठे हुए हैं. रेलवे ट्रैक बाधित होने की वजह से अब तक उत्तर रेलवे के दर्जनों ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और 10 जरूरी ट्रेनों का परिचालन वैकल्पिक मार्ग से किया जा रहा है. जिन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग पर चलाया जा रहा है उसमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, जम्मू मेल, शान–ए-पंजाब एक्सप्रेस और दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नाम शामिल हैं.
इनके अलावा ट्रेन नंबर 14053/54 हिमाचल एक्सप्रेस, 11057/58 दादर एक्सप्रेस, 12919/20 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ,11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस को भी वैकल्पिक रूट पर चलाया जा रहा है. रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोनीपत जंक्शन पर बुधवार को नौ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, जबकि 10 ट्रेनों का परिचालन लंबी दूरी के मार्गों से करना पड़ा. जिन ट्रेनों को चलाया जा रहा है वह या तो घंटों देरी से चल रही हैं या यात्रियों से खचाखच भरी हुई हैं. ट्रेन रद्द होने की वजह से यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं मखाना डायरी, पढ़िए-जनवरी से दिसंबर तक कैसे होता है खेती का काम
उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. ट्रैक जाम होने की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है तो कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. उत्तर रेलवे को प्रतिदिन लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हो रहा है.
17 अप्रैल से शंभू रेलवे स्टेशन की पटरी पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान अपने तीन साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. हरियाणा पुलिस ने जिन तीन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है उनमें नवदीप सिंह जलबेड़ा, गुरकीरत सिंह और अनीश खटकड़ के नाम शामिल हैं. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. प्रदर्शनकारी किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसान नेताओं ने सरकार को चेताया है कि जब तक उनके साथियों को रिहा नहीं किया जाता तब तक वह यूं ही पटरियों पर बैठे रहेंगे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पिछले 22 दिनों के दौरान अब तक 184 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं तो 115 ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है. उधर बुकिंग के बावजूद भी ट्रेनें रद्द होने या उनके मार्ग बदलने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- यहां तो पराली जलाने पर भी शुरू हो गई राजनीति, बदनाम हो गई MSP
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today