गुजरात के मोडासा में किसान सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना संबोधन दिया. संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि साबरकांठा की धरती न्याय मांग रही है. यहां के पशुपालक, किसानों के साथ अन्याय हुआ है. किसानों को दिए जा रहे बोनस जो उनका हक है, उसकी ही मांग की है. केजरीवाल ने कहा, डेयरी ने जून महीने मे सिर्फ घोषणा की, जबकि अभी तक पैसा नहीं दिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, डेयरी किसानों का हर साल बोनस घटता जा रहा है. पांच साल तक 16-17 परसेंट से ज्यादा मिलता था. इस बार सिर्फ 9.5 परसेंट देने की घोषणा की गई है. कहां गया ये पैसा, आपका पैसा लूट के अपने लिए खर्च रहे हैं. किसान अशोक चौधरी की मौत हुई पर उनको कोई सहायता नहीं दी. जैसे ही हमारे कार्यक्रम की घोषणा हुई, हमने 17.5 परसेंट बोनस की घोषणा कर दी. जबकि सरकार ने पैसा दिया नहीं है सिर्फ झूठा ऐलान किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आपके पैसों से उन्होंने अपने लिए महल बनाए, रैलियां की पर आपको लाभ नहीं दे रहे. आपके साथ इनको बातचीत करनी चाहिए थी पर आप पर लाठियां चलाई, अश्रु गैस के गोले चलाए. इनको अहंकार हो गया है, मृतक किसान के लिए कोई सहायता नहीं दी गई. हम मांग करते हैं कि उनके लिए डेयरी 1 करोड़ की सहायता करे और राज्य सरकार भी 1 करोड़ रुपये मुआवजा दे. सहकारी क्षेत्र पर किसानों की जगह बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. आपको अगर आपका हक मिले तो किसानों की गरीबी दूर हो जाए.
महापंचायत में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधन दिया और कहा, यहां 30 साल का भ्रष्ट शासन है, विपक्ष है ही नहीं.
कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए हैं, हमारे यहां भी दो पार्टियां थीं. पांच साल एक राज करती तो दूसरे पांच साल दूसरी पार्टी पर एक दूसरे पर चुप्पी रखते. हमने राजनीति में शुरुआत की, नए लोग जुड़े पहली बार चुनाव लड़े और जीते. कांग्रेस बीजेपी मिले हुए हैं, कहीं तीसरा ना आ जाए यही रणनीति से वह चलते हैं, चाहे कोई भी राज्य हो.
मान ने कहा, तीस साल में सब बदल जाता है पर यहां कुछ नहीं बदला. पेड़ भी हर साल पत्ते बदल लेते हैं, आप तो वो भी नहीं कर रहे. इस बार कुछ नहीं तो बटन बदल के देखिए जीवन बदल जाएगा. पंजाब वालों ने बटन बदले के देखा और अब उनके काम होने लगे हैं. फ्री बिजली मिल रही है, 55 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरी अभी अभी दी है. आपका पैसा आपको दे रहे हैं, हमारा पैसा नहीं है ये.
भगवंत मान ने कहा, दिल्ली में केजरीवाल जी ने भी 10 साल ये कर के दिखाया था. अभी गुजरात में हमारी शुरुआत हुई है, गोपाल इटालिया की जीत से पगडंडी शुरू हुई है. अब दो कदम और है फिर सरकार बन जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today