पंजाब में किसानों और किसान संगठनों ने दूसरे दिन भी रेलवे को जाम रखा है. किसानों के इस प्रदर्शन के कारण फिरोजपुर डिवीजन की 51 ट्रेनें रद्द हो गई हैं. इस धरने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसानों के तीन दिवसीय आंदोलन में रेलवे का चक्का जाम हो गया है. इसको लेकर फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम संजय साहू ने कहा कि कुल 13 जगहों पर धरना चल रहा है. किसानों के चक्का जाम के कारण फिरोजपुर डिवीजन से 51 ट्रेनें कैंसिल हो गई है तो वहीं 24 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं. इसके अलावा पांच ट्रेनें डायवर्ट हुई है. 11 ट्रेनें और मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं. इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए हैं ताकि लोगों को रिफंड में भी कोई परेशानी न आए.
फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार 29 सितंबर को दूसरे दिन भी किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और उनके साथ 18 और किसान जत्थेबंदियों ने ट्रेनों का चक्का जाम किया हुआ है. किसानों की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी ट्रेनों का चक्का जाम किया गया है, इसमें फिरोजपुर, जालंधर होशियारपुर, गुरदासपुर आदि और कई जिलों में ट्रेनों का चक्का जाम किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Punjab Farmers Protest: पंजाब में किसानों ने रोकी रेल, दूसरे दिन भी 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी
इस मुद्दे पर बात करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि उनकी मांग स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करना, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए फंड जारी करना, फसलों पर एमएसपी दिया जाना आदि को लेकर ट्रेनों का चक्का जाम किया गया है. वहीं कैंट रेलवे स्टेशन के अंदर शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना जारी है.
उत्तर भारत के बाढ़ पीड़त राज्यों के लिए 50 हजार करोड़ का राहत पैकेज, दिल्ली मोर्चे के दौरान एमएसपी गारंटी कानून बनाने की अधूरी मांग को पूरा करना और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के दाम तय करना, किसानों और मजदूरों की संपूर्ण कर्ज मुक्ति, मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार, पंजाब समेत उत्तर भारत में स्मैक हेरोइन जैसे घातक नशे पर नियंत्रण, दिल्ली आंदोलन के दौरान हुए मुकदमे रद्द करना और लखीमपुर नरसंहार के दोषियों पर कार्रवाई, भारत माला परियोजना के तहत अधिग्रहण की जा रही जमीन की दरों में 06 गुना बढ़ोतरी, आबादकार किसानों और मजदूरों को उनकी जमीन का स्थाई मालिकाना हक देने की मांग को लेकर भारतव्यापी रेल रोको मोर्चा पंजाब से शुरू किया गया था जो शुक्रवार 29 सितंबर को दूसरे दिन भी जारी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today