देश में जल्द ही लोकसभा चुनावों का एलान हो सकता है और आचार संहिता लग सकती है. आज प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अगले तीन महीनों तक मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया जाएगा. आज मन की बात कार्यक्रमता 110वां एपिसोड था. 111वां एपिसोड तीन महीने बाद प्रसारित किया जाएगा. आज आयोजित मन की बात कार्यक्रम का 110 वां एपिसोड पीएम मोदी से इस साल के मन की बात का दूसरा एपिसोड था. यह कार्यक्रम प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है.
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार के पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने वाला औऱ देश के में लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीजेपी समेत सभी पार्टीयां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. देश में प्रमुख विपक्षी दल इंडिया गठबंधन ने भी तैयारियां तेज कर दी है.सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. इधर लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में चुनाव आयोग ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इस बीच पीएम मोदी ने मन की बात में कहा है कि अब तीन महीने बात मन की बात कार्यक्रम का 111 वां एपिसोड प्रसारित होगा, इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि देश में जल्द ही लोकसभा चुनावों की घोषणा की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः इस बार 100 सीटें हासिल कर ले कांग्रेस तो बहुत बड़ी बात, चुनावों से पहले प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
बता दें कि इससे पहले 2019 में सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुनाव हुए थे. देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में चुनाव कराए गए थे और 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे.पिछले बार 11 मार्च को आयोग ने चुनावों की घोषणा की थी. इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि 13 मार्च के बाद कभी भी चुनावों का एलान हो सकता है. इधर 22 मार्च से सात अप्रैल तक आईपीएल का भी मैच होना है. इसके बाद फिर बाकी मैचों का आयोजन 24 अप्रैल के बाद किया जाएगा. इसलिए विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि इस बीच (7 से 24 अप्रैल तक) देश में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो सकती है.
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में एडीए गठबंधन ने 400 का आंकड़ा पार करने का प्लान तैयार किया है. नहीं दूसरी तरफ बीजेपी के जीत के रथ को रोकने के लिए लगभग सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. हालांकि बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद जदयू इस गठबंधन से बाहर हो चुका है. वहीं पश्चिम बंगाल में ममत बनर्जी ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि ममत बनर्जी भी इंडिया गंठबधंन से दूरी बना रही है. हालांकि आम आदमी और पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय किया गया है. जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं हुई है. हालांकि अखिलेश यादव यह कहा रहे हैं कि वो इंडिया गंठबंधन के साथ हैं और आज वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Kisan Andolan News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस मैसेज का खंडन करते हुए एक्स पर लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल के बारे में व्हाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है. आयोग द्वारा अभी तक चुनावों से संबंधित तारीखों की घोषणा नहीं कि गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही आयोग की तरफ से चुनावों की तारीखों का एलान किया जाता है. हालांकि इंडिया टूडे की खबर के अनुसार 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनावों के तारीखों का एलान हो सकता है. आयोग के अधिकारी चुनाव की तैयारियो को लेकर विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच आज पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिस तरह से कहा कि अब तीन महीने बाद मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होगा इससे इस बात को जरूर बल मिल रहा है कि देश में जल्द चुनावों की घोषणा हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today