Kisan Andolan News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

Kisan Andolan News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

प्रदर्शन कर रहे किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. इसके साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी लागू करने की मांग कर रहे हैं. कृषि कर्ज माफी और बिजली दलों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Kisan Andolan News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कही ये बड़ी बातअखिलेश ने कहा- उनकी पार्टी और पीडीए किसानों के साथ है.

Bahraich News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) पर बड़ा बयान दिया हैं. शनिवार को बहराइच शहर में पूर्व मंत्री यासर शाह के घर पहुंचे हैं. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर कुछ देर पत्रकारों से वार्ता की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है. किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा. अखिलेश यादव ने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और पीडीए किसानों के साथ है.

आपको बता दें कि किसान नेताओं ने अब 29 फरवरी तक के लिए 'दिल्ली चलो' मार्च को टालने का ऐलान किया है. किसान नेता ,सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि आज खनौरी और शंभू बॉर्डर पर एक सम्मेलन करेंगे. इसके बाद 26 फरवरी को WTO कोरपोरेट घरानों और केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे. 27 फरवरी को एसकेएम देश भर के अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करेगा. 28 फरवरी एककेएम और किसान मजदूर की बैठक होगी इसके बाद 29 फरवरी को अगला कदम उठाया जाएगा.

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को 'काला दिवस' मनाया. किसानों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के विरोध में  पुतले फूंके. हिंसा में मारे गये किसान शुभकरण सिंह के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए 'एसकेएम ने 'काला दिवस' मनाने का आह्वान किया था. 

क्या है किसानों की मांग?

प्रदर्शन कर रहे किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. इसके साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी लागू करने की मांग कर रहे हैं. कृषि कर्ज माफी और बिजली दलों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही किसानों और खेत में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेंशन की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान साल 2021 के लखीमपुर खीरी की हिंसा पीड़ितों के लिए इंसाफ की भी मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-

किसानों के लिए शुरू की गई दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना, देश के हर कोने में बनाया जाएगा गोदाम- PM Modi 

Ramdana Farming: बाराबंकी में 'रामदाने' की खेती से कई किसान हुए मालामाल, कम लागत में कर रहे मोटी कमाई


 

POST A COMMENT