लोकसभा चुनावों की आहट से ही हर तरफ राजनीतिक चर्चा का माहौल है. पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जो इस समय काफी लोकप्रिय हैं, उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने जो कुछ भी कहा है वह कांग्रेस को परेशान कर सकता है. प्रशांत किशोर जिन्हें पीके के नाम से भी जानते हैं, उन्हें साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने का श्रेय दिया जाता है. पिछले कुछ इंटरव्यूज में वह कह चुके हैं इस बार का चुनाव कई मायनों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के लिए खास होने वाला है.
प्रशांत जन सुराज संगठन पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए 100 सीटों का आंकड़ा पार करना बहुत ही मुश्किल है. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 370 सीट तक पहुंचने की संभावना नहीं है. हालांकि वह पश्चिम बंगाल में इस बार भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस इस चुनाव में 100 का आंकड़ा पार कर लेगी, किशोर ने कहा कि उन्हें लोकसभा में कांग्रेस की वर्तमान सीट की संख्या में बड़े बदलाव की संभावना नजर नहीं आती.
उन्होंने कहा, 'अगर सीट की संख्या 50-55 हो जाए तो इससे देश की राजनीति नहीं बदल जाएगी. मुझे कांग्रेस के लिए चुनाव नतीजे में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं दिख रहा है. बड़े बदलाव के लिए कांग्रेस को 100 का आंकड़ा पार करना होगा.' किशोर ने हालांकि कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार करेगी. उन्होंने कहा, 'आज की तारीख में यह बहुत मुश्किल है.'
यह भी पढ़ें- राज्यसभा के 36 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा कांग्रेस के
भाजपा के 370 सीट जीतने के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर किशोर ने कहा, 'भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए 370 का यह लक्ष्य रखा है. लोगों को इस 370 के लक्ष्य को सच नहीं मानना चाहिए. हर नेता को लक्ष्य तय करने का अधिकार है. यदि वे इसे हासिल कर लेते हैं तो बहुत अच्छा है, यदि नहीं कर पाते हैं तो पार्टी को इतना विनम्र होना चाहिए कि वह अपनी गलती स्वीकार कर ले.'
प्रशांत किशोर के मुताबिक, 2014 के बाद 8-9 चुनाव ऐसे हुए जहां भाजपा अपने तय लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. किशोर ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि भाजपा अकेले 370 सीट हासिल नहीं कर सकती. इसकी संभावना करीब-करीब जीरो ही मानता हूं. अगर यह होता है तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा.' किशोर के अनुसार, अगर संदेशखाली जैसी घटना होती है, तो निश्चित रूप से वह सत्तारूढ़ दल के लिए नुकसान का कारण बनेगी.
उनका मानना था कि भाजपा 2019 में पश्चिम बंगाल में मिली अपनी सीट से नीचे नहीं आएगी. पिछले चुनाव में भाजपा को पश्चिम बंगाल में 18 सीट हासिल हुई थी. कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के संदर्भ में किशोर ने कहा कि यह यात्रा का समय नहीं है क्योंकि लोकसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today