Bijnor: खेत में 'मजार' से इलाके में मचा बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला, पुलिस ने लिया ये एक्‍शन

Bijnor: खेत में 'मजार' से इलाके में मचा बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला, पुलिस ने लिया ये एक्‍शन

बिजनौर में वृद्ध किसान के खेत में मजार के पास अवैध निर्माण की खबर पर हंगामा मच गया. मामला सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ तो पुलिस भी एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंचकर एक्‍शन लिया.

Advertisement
Bijnor: खेत में 'मजार' से इलाके में मचा बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला, पुलिस ने लिया ये एक्‍शनखेत में बनी मजार पर हुई कार्रवाई

बिजनौर में एक वृद्ध किसान के खेत में रातों-रात मजार के पास हुए अवैध निर्माण को लेकर क्षेत्र में बवाल मच गया. किसान पक्ष के लोगों और हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार, किसान लोटन पुत्र हरवंशा (उम्र 80 वर्ष) वृद्धावस्था के कारण अपने खेतों की देखभाल नहीं कर पाते. उनका पुत्र नरेश कोटद्वार में नौकरी करता है. खेत में गन्ने की फसल खड़ी है. इसी का फायदा उठाते हुए अभिपुरा निवासी आबिद नाम के एक व्यक्ति ने खेत में पहले से बनी मजार पर टीन शेड डलवाकर और चारों ओर खड़ौंजा बिछवाकर नवनिर्माण करा दिया.

बताया गया कि जब नरेश अपने गांव पहुंचा और खेतों की देखरेख की तो उसे अवैध निर्माण की जानकारी हुई, उसने तुरंत ग्रामीणों और अपने पक्ष के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद किसान पक्ष, हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मामला तूल पकड़ते ही थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के बाद अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त कराया गया. प्रशासन ने आगे की कार्रवाई की बात कही है.

थाना प्रभा‍री ने कहा कि एक वृद्ध किसान के गन्ने के खेत में मजार निर्माण की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थी. यह खबर 1 नवंबर 2025 को प्रसारित हुई, जिसमें दावा किया गया कि किसान के खेत में रातोंरात एक मजार का निर्माण किया गया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया.

पुलिस जांच में पाया गया कि यह खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक थी. जांच के दौरान पता चला कि जिस धार्मिक स्थल की बात की जा रही थी, उसका निर्माण किसान और उनके परिजनों द्वारा 10 से 15 साल पहले ही किया गया था. यह स्थल दोनों पक्षों की सहमति से पूजा-अर्चना के लिए उपयोग किया जाता था.

पिछले चार से पांच महीने पहले किसी ने इस स्थल पर तीन शेड का निर्माण कर दिया था. किसान के परिजनों ने आज इन शेड को हटा दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली किसी भी खबर को बिना जांचे-परखे साझा न करें.

POST A COMMENT