CM Helpline पर किसान ने कहा-'बीज चाहिए 50 क्विंटल प्रति बीघा वाला', मुख्यमंत्री मोहन यादव के Video से है कनेक्शन!

CM Helpline पर किसान ने कहा-'बीज चाहिए 50 क्विंटल प्रति बीघा वाला', मुख्यमंत्री मोहन यादव के Video से है कनेक्शन!

सीएम मोहन यादव ने खुले मंच से एक बार कहा था कि उन्नत किस्म के ऐसे बीज तैयार किए जा रहे हैं जिससे किसान एक बीघा में 50 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं, इसके बाद एक किसान ने सीएम हेल्प लाइन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, इस खबर में पूरा मामला जान लेते हैं.

Advertisement
CM Helpline पर किसान ने कहा-'बीज चाहिए 50 क्विंटल प्रति बीघा वाला', मुख्यमंत्री मोहन यादव के Video से है कनेक्शन!सीएम हेल्प लाइन में अनोखी शिकायत

इन दिनों रबी सीजन की बुवाई का समय शुरू हो गया है. रबी सीजन की खास फसलों की बात करें तो इसमें गेहूं का नाम सबसे पहले आता है. देश के कई राज्यों में गेहूं की खेती बड़े पैमाने में की जाती है जिसमें मध्य प्रदेश भी शीर्ष राज्यों में गिना जाता है. अब मध्य प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक किसान ने सीएम हेल्प लाइन में 50 क्विंटल प्रति बीघा पैदावार देने वाले गेहूं के बीज की मांग की है. आइए जान लेते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और किसान ने ऐसी मांग क्यों की?

सीएम के भाषण सुनकर की मांग

ये मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले का है जहां एक किसान ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई है और 01 बीघा खेत में 50 क्विंटल पैदावार देने वाले गेहूं के बीज की मांग की है. दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान एक किसान से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्नत किस्म के ऐसे बीज तैयार किए जा रहे हैं, जिससे 01 बीघे में 10-12 क्विंटल पैदावार होने वाले गेहूं की पैदावार 50 क्विंटल तक बढ़ जाएगी. सीएम मोहन यादव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था. उसी वीडियो के बाद एक ऑडियो और वायरल हो रहा है.

क्या है किसान की मांग?

मंच से बोली गई इस बात का वीडियो भी वायरल है और उसी के आधार पर देवास जिले के ब्लाक खुर्द, गांव चौबारा धीरा के किसान लोकेंद्र गर्जर ने सीएम हेल्प लाइन में कॉल कर दिया. किसान और हेल्प लाइन सेंटर का ये ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल है. इस बातचीत में किसान ने 50 क्विंटल पैदावार वाले बीज की मांग की. कॉल सेंटर से जवाब आया कि हमारे संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी नहीं है और आप ग्राम सेवक से बीज के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसपर किसान ने कहा कि हमें वही बीज चाहिए जिसके बारे में सीएम साहब ने खुले मंच से बताया था. इसके बाद किसान ने कॉल में ही अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले में बकायदा शिकायत दर्ज की गई और किसान को शिकायत नंबर भी दिया गया. इसके अलावा 07 दिनों के अंदर दर्ज शिकायत की स्थिति के बारे में भी बताए जाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा किसान के नंबर को सीएम हेल्प लाइन ने वॉटशॉप से भी जोड़ दिया जहां किसान खुद से अपने शिकायत की स्थिति को जान सकता है. 

POST A COMMENT