Farmers Protest in Maharashtra: नागपुर हाईवे पर बैठे हजारों किसान, सरकार को दे दी बड़ी धमकी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Farmers Protest in Maharashtra: नागपुर हाईवे पर बैठे हजारों किसान, सरकार को दे दी बड़ी धमकी, जानें लेटेस्ट अपडेट

नागपुर में पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में किसानों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है. कडू ने चेतावनी दी कि सरकार ने कर्जमाफी की मांग नहीं मानी तो आंदोलन और बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के पास पैसा नहीं है तो केंद्र सरकार किसानों की मदद करे.

Advertisement
नागपुर हाईवे पर बैठे हजारों किसान, सरकार को दे दी बड़ी धमकी, जानें लेटेस्ट अपडेटनागपुर हाईवे पर बैठे हजारों किसान

महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों के कर्जमाफी को लेकर पिछले दो दिन से आंदोलन जारी है. बुधवार को किसानों की ओर से किए गए प्रदर्शन और सड़कों पर लगे जाम के बाद नागपुर में आज सुबह की स्थिति सामान्य हुई है. कुछ आंदोलनकारी यहां रुके हैं तो कुछ आंदोलनकारी अपने-अपने गंतव्य पर गए हैं. आज इस पूरे आंदोलन को लेकर मुंबई में किसान नेता बच्चू कडू, राजू शेट्टी, रविकांत तुपकर, महादेव जानकर, वामनराव चपट, अजीत नवले आदि नेता शामिल होंगे. इस बैठक की सबसे अहम और पहली मांग किसान कर्ज माफी की तारीख का ऐलान करना है. बता दें कि आज इस आंदोलन में मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरागे पाटील शामिल होने वाले हैं.

बच्‍चू कडू ने सरकार को दी चेतावनी

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्‍चू कडू ने बुधवार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानीं तो नागपुर में ट्रेनों को रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान कर्ज के बोझ से दबे हैं और सरकार उनकी तकलीफों को अनदेखा कर रही है. बच्‍चू कडू ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा नहीं है तो केंद्र सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे किसान कर्ज में डूब रहे हैं. अगर राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है तो केंद्र सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए.

किसानों को मिले सोयाबीन के दाम

बच्‍चू कडू ने कहा है कि किसानों को कर्ज से राहत दी जाए, सोयाबीन के लिए 6 हजार रुपये और हर फसल पर 20 प्रतिशत बोनस दिया जाए. मध्य प्रदेश में भावांतर योजना लागू है, लेकिन महाराष्ट्र में कुछ नहीं है. यहां किसी भी फसल को पूरा दाम नहीं मिल रहा है और मुख्यमंत्री के पास किसानों से मिलने का भी समय नहीं है. उन्होंने दावा किया कि अभी तक 1 से 1.5 लाख किसान आंदोलन में शामिल हैं और एक लाख और किसान गुरुवार तक नागपुर पहुंचेंगे.

CM फडणवीस का किसानों से अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के नेता बच्चू कडू से अपील की है कि वे आंदोलन करने के बजाय सरकार के साथ किसानों के मुद्दों पर चर्चा करें, क्योंकि इससे जनता को असुविधा होगी और जिसका "निहित स्वार्थों" द्वारा फायदा उठाया जा सकता है. फडणवीस पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. इससे एक दिन पहले राज्य के पूर्व मंत्री कडू ने नागपुर में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व किया था, जिसमें उन्होंने किसानों के लिए पूरा लोन माफी और कई अन्य मांगें रखी थीं.

इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान

बता दें कि हज़ारों लोग, जिनमें किसान और कडू की पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं, नागपुर में डटे हुए हैं और 'महा एल्गार' मोर्चा निकाल रहे हैं. साथ ही पूरी तरह से कृषि लोन माफ़ी की मांग कर रहे हैं. बुधवार को आंदोलन स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए, कडू ने कहा कि सरकार उनसे बातचीत के लिए मुंबई आने का अनुरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री बातचीत के लिए नागपुर आएं. कडू ने कहा कि पिछले आठ महीनों से वे पूर्ण कृषि लोन माफ़ी, किसानों की उपज के लिए उचित एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की मांग कर रहे हैं और उन्होंने दिव्यांगों और मछुआरों की विभिन्न मांगें भी रखी हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर फैसला नहीं ले लेती, तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा.

POST A COMMENT