कर्नाटक के कोलार से एक अच्छी खबर है. यहां टमाटर के भाव में हल्की गिरावट शुरू हो गई है. एक रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार को कोलार में टमाटर के 15 किलो वाले क्रेट की दर में 500 से 600 रुपये की गिरावट देखी गई. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कोलार की मंडियों में टमाटर की आवक तेज हुई है. कर्नाटक में टमाटर के उत्पादन में कोलार का बहुत नाम है क्योंकि यहां के किसान बड़ी मात्रा में इसकी खेती करते हैं. यहां तक कि कोलार का टमाटर देश के कई हिस्सों में जाता है. कोलार की मंडियों में रेट गिरने का सीधा मतलब है कि देश के कई शहरों में टमाटर के खुदरा भाव गिरेंगे.
बेंगलुरु से आई एक खबर में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने लिखा है कि बुधवार को 15 किलो के क्रेट का दाम 2700 रुपये रहा जो कि गुरुवार के भाव से अधिक रहा. लेकिन एक दिन बाद गुरुवार को टमाटर के दाम में अचानक 600 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई. मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ने से भाव में गिरावट देखी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कोलार की मंडियों में 64,690 क्रेट की आवक हुई जबकि एक दिन पहले 63,200 बॉक्स मंडियों में पहुंचे थे. आवक बढ़ने से टमाटर के भाव में हल्की गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Tomato Varieties: टमाटर की इस किस्म की करें खेती, एक हेक्टेयर में 1400 क्विंटल तक होगी पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं
कोलार मंडी के एक ट्रेडर सुधाकर ने कहा पिछले एक महीने में टमाटर के भाव में पहली बार ऐसी गिरावट देखी जा रही है. अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के ट्रेंड बरकरार रहेंगे. कोलार एपीएमसी के ट्रेडर एसवी मुनी रेड्डी ने कहा कि टमाटर के भाव में गिरावट इसलिए देखी जा रही है क्योंकि बाजार में इसकी आवक बढ़ी है और तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में टमाटर की मांग में कमी देखी जा रही है.
टमाटर के व्यापारी एसवी मुनी कहते हैं कि हाल के दिनों तक कोलार की मंडी में 15 किलो वाले टमाटर के क्रेट का भाव 2500 रुपये हुआ करता था. अगर इसके ढुलाई का खर्च और मजदूरी आदि को जोड़ दें तो दिल्ली तक आते-आते यह एक बॉक्स 3500 रुपये का हो जाता था. इस हिसाब से दिल्ली-एनसीआर के आम लोगों को कोलार का टमाटर 250 रुपये किलो के आसपास पड़ता था. 250 रुपये का रेट ऐसा है जिस कीमत पर आम लोग टमाटर खरीदना नहीं चाहते. लेकिन अब इसमें कुछ सुधार दिखने की गुंजाइश है.
ये भी पढ़ें: Tomato Price: बुवाई बढ़ने के बावजूद 250 रुपये किलो तक कैसे पहुंचा टमाटर का दाम?
कोलार के अलावा महाराष्ट्र के नासिक में भी टमाटर की नई आवक शुरू हो गई है. नासिक से टमाटर निकलने का फायदा ये होगा कि कोलार के टमाटर पर निर्भरता कम होगी. इससे देश के कई शहरों में टमाटर के रेट भी घटेंगे. दिल्ली के ग्राहकों को भी रेट में राहत मिलती नजर आएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today