केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. पात्र किसान इस योजना से जुड़कर आर्थिक लाभ उठा सकते हैं. पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त देती है, यानी किसानों को सालाना कुल 6,000 रुपये का फायदा होता है. 28 फरवरी को सरकार ने 16वीं किस्त जारी की, जिसका फायदा करीब 9 करोड़ किसानों को मिला. वहीं, इसके बाद 17वीं किस्त जारी की जाएगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ किसान ऐसे भी हो सकते हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं? शायद नहीं, तो आइए जानें कि ऐसा क्यों हो सकता है.
इसके लिए सालाना ब्लॉक बजट करीब 7 करोड़ 20 लाख रुपये है. जो सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है. इस योजना से कई किसानों को फायदा हुआ है. हाल ही में 28 फरवरी को इस योजना की 16वीं किस्त किसानों के खाते में भेज दी गई है. यह योजना सीमांत और छोटी भूमि वाले किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. अब तक इस योजना से किसानों को करीब 36 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.
इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आयकर भरने वाले किसानों को नहीं दिया जाता है. एक ही घर में पति-पत्नी में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है. इसे देखते हुए पिछले दो साल से कई किसानों की यह राशि रोक दी गयी थी.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन से 100 ट्रेनें प्रभावित, 6 राज्यों में ट्रैक जाम करने के बाद 14 मार्च को दिल्ली कूच की तैयारी
इसके लिए प्रखंड के करीब 100 किसानों को नोटिस भी जारी किया गया था. बाद में जांच के दौरान 22 अपात्र किसानों से राशि की वसूली की गयी. कुछ किसानों ने यह राशि लेना बंद कर दिया लेकिन अभी भी इसके लाभार्थियों की संख्या 12000 से अधिक है. जिसमें हर साल किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. करीब पांच सौ से अधिक किसान बढ़ गए हैं.
प्रखंड में करीब 100 किसान ऐसे हैं जिनके खाते में यह राशि नहीं आयी है. जिसका किसान इंतजार कर रहे हैं. इसका कारण यह है कि कई किसानों का ईकेवाईसी और एनपीसीआई का काम अभी तक नहीं हो पाया है. कृषि विभाग के सूत्रों की मानें तो ऐसे किसान अपने मोबाइल से भी यह काम कर सकते हैं. आप इसे सीएससी सेंटर और अपने पंचायत के कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार की मदद से भी कर सकते हैं. इसके बाद खाते में रकम आनी शुरू हो जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today