बीते करीब 15 दिन से अंडा बाजार उल्टी चाल चल रहा है. लगातार अंडे के दाम कम हो रहे हैं. 639 रुपये के 100 बिकने के बाद अब देखते ही देखते अंडे के रेट 388 रुपये तक आ गया है. औसत 1.70 रुपये तक एक अंडे पर कम हो चुके हैं. लेकिन रिटेल बाजार में ग्राहाकों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. दुकान, मॉल और आनलाइन बाजार में आज भी अंडा 15 दिन पहले के पुराने रेट पर ही बिक रहा है.
बरवाला, हरियाणा और नमक्कल, तमिलनाडु देश की बड़ी अंडा मंडी मानी जाती है. लेकिन आजकल यह दोनों ही मंडियां शेयर बाजार की तरह से औंधे मुंह गिरी हुई हैं. बरवाला में अंडे की बिक्री 405 रुपये तो नमक्कल में 410 रुपये तक हो रही है. ज्यादातर अंडा बाजार 500 रुपये से नीचे आ गए हैं.
अंडा बाजार में मचा हाहाकार, एक्सपर्ट बोले पहली बार आई रिकॉर्ड गिरावट
गली-मोहल्ले और घर-फ्लैट के आसपास के बाजारों की बात करें तो आज भी एक अंडा 6.5 रुपये से लेकर सात रुपये तक का बिक रहा है. ऐसे में आप एक अंडा लो या 10 दुकानदार 10 पैसे भी कम करने को तैयार नहीं है. लेकिन अगर आप एक क्रेट यानि 30 अंडे लेते हैं तो दुकानदार एक क्रेट पर जरूर पांच से सात रुपये तक कम कर ले रहा है. लेकिन मॉल और आनलाइन बाजार में तो वो भी कम नहीं हो रहे हैं. जबकि यहां आठ रुपये तक का एक अंडा बिक रहा है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट का आरोप, नए चूजे बेचने को गिराया अंडा बाजार
आईटी इंजीनियर वैभव का कहना है कि हम जैसे लोगों को अंडे के होलसेल रेट तब पता चलते हैं जब उसके दाम बढ़ते हैं. इलाके का दुकानदार अंडे के रेट बढ़ाते हुए पैसे लेकर बताता है कि होलसेल में अंडा महंगा हो गया है. अब आपके माध्याम से पता चल रहा है कि 15 दिन से अंडे के दाम लगातार गिर रहे हैं, लेकिन हमे आज भी पुराने रेट पर ही अंडा मिल रहा है.
किराने की रिटेल दुकान चलाने वाले रहीस अहमद का कहना है कि हम तो आज भी पुराने होलसेल रेट पर ही अंडा खरीद रहे हैं. उसी के हिसाब से ग्राहकों को भी बेच रहे हैं. अगर वाकई में अंडे के दाम 1.70 रुपये तक कम हुए हैं तो होलसेल वाले उसे क्यों नहीं घटा रहे हैं. हमे तो जैसे मिलेगा उसी हिसाब से बेचेंगे.
ये भी पढ़ें-
बकरे के मीट कारोबार में नहीं आएगी मंदी, CIRG के डायरेक्टर ने बताई ये वजह
CIRG: किसान की पसंद से ज्यादा दूध देने वाला बच्चा दे रही हैं बकरियां, जानें कैसे
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today