अंडा बाजार में मचा हाहाकार, एक्सपर्ट बोले पहली बार आई रिकॉर्ड गिरावट

अंडा बाजार में मचा हाहाकार, एक्सपर्ट बोले पहली बार आई रिकॉर्ड गिरावट

बरवाला, हरियाणा और नमक्कल, तमिलनाडु देश की बड़ी अंडा मंडी मानी जाती है. लेकिन आजकल यह दोनों ही मंडियां शेयर बाजार की तरह से औंधे मुंह गिरी हुई हैं. बरवाला में अंडे की बिक्री 410 रुपये तो नमक्कल में 415 रुपये तक हो रही है.  

Advertisement
अंडा बाजार में मचा हाहाकार, एक्सपर्ट बोले पहली बार आई रिकॉर्ड गिरावटअंडे का प्रतीकात्मक फोटो.

अंडा बाजार तो मानो आजकल शेयर मार्केट बना हुआ है. देश की बड़ी अंडा मंडियों में हाहकार मचा हुआ है. लगातार तेजी के साथ बाजार गिर रहा है. 5 से 15 हजार मुर्गियों वाले छोटे पोल्ट्री फार्मर पर तो मानों आफत ही टूट पड़ी है. दो बड़ी मंडियों में अंडे के दाम लागत रेट पर आ गए हैं. बामुश्किल 5-10 पैसे ही इधर-उधर होंगे. 11 दिन में ही प्रति 100 अंडे के रेट 161 रुपये तक गिर गए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि नेशनल ऐग कोआर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) में सुबह अंडे के दाम कुछ खुलते हैं और बिक्री कुछ और ही दामों पर हो रही है. दिल्ली में अंडे के दाम 592 रुपये तक खुले थे. जो अब 445 रुपये पर पहुंच गए हैं.  

पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो नवंबर से अंडे का बाजार ठीक-ठाक बना हुआ था. रेट के मामले में अंडा बाजार एक कदम आगे चल रहा था. अंडे के जो दाम जनवरी में हुआ करते थे वो दिसम्बर में ही मिल रहे थे. यह पहला मौका था जब अंडे के रेट जनवरी में 600 रुपये को भी पार कर गए थे. मजे की बात यह है कि जहां अंडा 4.50 से लेकर 5 रुपये तक बिकता था वहां भी उसके रेट 5.50 रुपये तक पहुंच गए थे. 

अडानी कंपनी मथुरा में गौशाला के साथ मिलकर बनाएगी CNG, जानें प्लान 

सबसे ज्यादा तेजी से गिरी बरवाला और नमक्कल मंडी 

पोल्ट्री एक्सपर्ट अनिल शाक्या का कहना है कि अगर एनईसीसी के 10 से 12 दिन पहले के रेट पर नजर डालें तो देश की बड़ी मंडी बरवाला, हरियाणा में अंडा 571 रुपये तक बिक रहा था. फिर एकदम से अंडे के दाम 20 रुपये प्रति 100 अंडे गिर गए. तीन दिन बाद ही पोल्ट्री फार्मर को एक और बड़ा झटका लगा और एक साथ दाम 36 रुपये तक गिर गए.

चार दिन बाद 45 रुपये और कम हो गए. फिर तीन दिन बाद 44 रुपये गिर गए. इस तरह से 11 दिन पहले जो अंडा 571 रुपये के अच्छे दामों पर बिक रहा था वो देखते ही देखते 426 रुपये पर आ गया. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि 426 रुपये दाम खुलने के बाद भी जब बिक्री शुरू हुई तो अंडा 410 और 412 रुपये तक बिका. 

CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे 

नमक्कल, तमिलनाडु अंडा बाजार भी इस बार खूब सुर्खियों में रहा. जनवरी जैसे मौसम में यहां अंडे के दाम ज्यादा से ज्यादा 505 रुपये होते थे. बीते साल जनवरी में ही अंडा 430 रुपये तक बिका था. जबकि इस साल जनवरी में अंडे की बिक्री 550 से शुरू हुई जो 565 तक पहुंच गई.

हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह मलेशिया को 15 मिलियन अंडे एक्सपोर्ट करना भी था. लेकिन अब 29 जनवरी को अंडे के दाम 565 से सीधे 490 पर खुले हैं. जबकि बिक्री 415 से 420 रुपये पर हो रही है. आज 30 जनवरी को एनईसीसी में दाम 460 रुपये पर खुले हैं. अब देखना होगा कि दोपहर और शाम को बिक्री कितने पर होती है.      

ये भी पढ़ें-

बकरे के मीट कारोबार में नहीं आएगी मंदी, CIRG के डायरेक्टर ने बताई ये वजह

CIRG: किसान की पसंद से ज्यादा दूध देने वाला बच्चा दे रही हैं बकरियां, जानें कैसे 

POST A COMMENT