यह कहना गलत नहीं होगा कि बीते 10 से 12 दिन में अंडा बाजार आसमान से जमीन पर आ गिरा है. 18 जनवरी से पहले तक 600 से 639 रुपये सैंकड़ा तक अंडे बिक रहे थे. आज हाल यह है कि अंडे के दाम 405 रुपये तक आ गए हैं. पोल्ट्री एक्सपर्ट इसके पीछे बड़ी-बड़ी हैचरी कंपनियों की साजिश बता रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि नए चूजे बेचने के लिए कंपनियां अंडे के भाव गिरा रही हैं. नेशनल ऐग कोआर्डिनेशन कमेटी के ओपन रेट और मंडियों के सेलिंग प्राइज का फर्क भी इसी ओर इशारा कर रहा है.
120-130 दिन के बाद से मुर्गी अंडा देना शुरू करती है. मुर्गी का शुरुआती अंडा छोटा यानि 25 ग्राम वजन का होता है. उसके बाद अंडे का वजन 35 ग्राम फिर 40 ग्राम पर आ जाता है. फिर अंडे का वजन 48 ग्राम का हो जाता है. 150 दिन की होने के बाद मुर्गी सामान्य वजन यानि 53 से 56 ग्राम के बीच अंडा देना शुरू कर देती है. बाजार में 53 से 56 ग्राम का अंडा ही पसंद किया जाता है.
अंडा बाजार में मचा हाहाकार, एक्सपर्ट बोले पहली बार आई रिकॉर्ड गिरावट
यूपी के पोल्ट्री संचालक मनीष शर्मा ने किसान तक को बताया कि पूरा दिसम्बर और 18 जनवरी तक अंडा बाजार बहुत अच्छा गया है. यह पहला मौका था जब पोल्ट्री फार्मर को ठीक-ठाक मुनाफा हो रहा था. जनवरी में भी लगातार बाजार अच्छा चल रहा था. इसलिए लोग अभी पुरानी मुर्गियों को बदलने के बारे में फिलहाल तो नहीं सोच रहे थे. यही वजह है कि जब आधी जनवरी बीतने के बाद भी हैचिंग कंपनियों में नए चूजों के ऑर्डर नहीं पहुंचे तो वहां खलबली मच गई. जिसके बाद 17-18 जनवरी से बाजार गिरना शुरू हो गया.
CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे
यूपी पोल्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली ने बताया कि जून-जुलाई में पाले गए चूजे चार से पांच महीने बाद यानि दिसम्बर में अंडा देना शुरू कर देते हैं. जिसे पहला सीजन माना जाता है. हालांकि मुर्गी अंडा तो 12 महीने देती हैं, लेकिन गिनती सीजन के हिसाब से की जाती है. इसी तरह से अगले साल फिर अक्टूबर से फरवरी तक के सीजन में अंडा लिया जाता है. इसके साथ ही ही पुरानी मुर्गी को बदलने के लिए नए चूजों का ऑर्डर लगा दिया जाता है. जो इस बार ना के बराबर है.
ये भी पढ़ें-
बकरे के मीट कारोबार में नहीं आएगी मंदी, CIRG के डायरेक्टर ने बताई ये वजह
CIRG: किसान की पसंद से ज्यादा दूध देने वाला बच्चा दे रही हैं बकरियां, जानें कैसे
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today