आयुष्मान योजना में बिना परीक्षा दिए मिल रही एक लाख की नौकरी, जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
सरकारी योजनाओं को लेकर आए दिन कुछ न कुछ देखने या सुनने को मिलता रहता है. सरकार गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं भी चलाती रहती है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. आयुष्मान योजना के तहत एक लाख आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बिना परीक्षा के होगी भर्ती लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती से जुड़ा जो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह फर्जी है.
जब केंद्र सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इसका फैक्ट चेक किया तो सच्चाई सामने आ गई. यह मैसेज झूठा निकला और इसमें किए गए दावे भ्रामक निकले. सरकार ने देश के युवाओं से अपील की है कि वे ऐसे दावों पर यकीन न करें और न ही ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करें. ऐसे दावों की सूचना पुलिस को दें.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान मित्र रोजगार योजना के तहत एक लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी और यह भर्ती बिना किसी परीक्षा के की जाएगी. बेरोजगार युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नौकरी के लिए योग्यता 12वीं पास है. उन्हें गांव में ही रोजगार मिलेगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान मित्र रोजगार योजना देशभर में शुरू की गई एक सरकारी योजना है. इसके तहत आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं को नियुक्त किया जाता है. इनका काम लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करना, मरीजों को अस्पताल में इलाज कराने में मदद करना और कागजी काम निपटाने में मदद करना होगा. इसके बाद डेटा बीमा एजेंसी को भेजना होगा.
दावा - पीएम आयुष्मान मित्र रोजगार योजना के तहत एक लाख पदों पर प्रवेश परीक्षा के बिना नियुक्ति होगी। #PIBFactcheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 8, 2023
➡️ यह दावा भ्रामक है।
➡️ आयुष्मान मित्र एक स्वैच्छिक पहल है।
अधिक सूचना हेतु -
🔗https://t.co/0WsplKyzJg pic.twitter.com/A24BSVVbXb
ये भी पढ़ें: SBI की इस स्कीम का लाभ उठाएं ग्रामीण, एक बार पैसे डालो और बार-बार रिटर्न पाओ
सरकारी योजना के अनुसार, आयुष्मान मित्र बनने के लिए व्यक्ति को भारत का मूल निवासी होना चाहिए. आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही हिंदी और अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए. कंप्यूटर की भी जानकारी जरूरी है. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, 12वीं की मार्कशीट, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए. योजना के तहत नौकरियों के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से आयुष्मान मित्रों की भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. ऐसे में युवाओं को भ्रामक विज्ञापनों से बचना चाहिए और इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today