
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित खरबूजे के कारण अमेरिका के 15 राज्यों में कई लोग बीमार पड़ गए हैं. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र मामले की जांच कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विशेष रूप से, साल्मोनेला बैक्टीरिया को दस्त, बुखार और पेट में ऐंठन का कारण माना जाता है. बैक्टीरिया के कारण होने वाला संक्रमण कुछ मामलों में घातक हो सकता है. खासकर बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे मामले कनाडा में भी हो चुके हैं. कनाडाई अधिकारियों को मेक्सिको के खरबूजे पर साल्मोनेला बैक्टीरिया मिला जिसने लोगों को संक्रमित किया है. मामले के मद्देनजर, मेक्सिको से मालीचिटा ब्रांड के पूरे खरबूजे जो 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच दुकानों में बेचे गए थे, उन्हें वापस बुला लिया गया है. इसके अलावा 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच ओक्लाहोमा में बेचे गए वाइनयार्ड ब्रांड के प्री-कट खरबूजे और फल उत्पादों को भी वापस बुला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Kantola: बहुत कम लोग जानते हैं इस सब्जी के बारे में, फायदे सुन कर रह जाएंगे दंग
साल्मोनेला संक्रमण (साल्मोनेलोसिस) एक सामान्य जीवाणु रोग है जो इंटेस्टाइन को प्रभावित करता है. साल्मोनेला बैक्टीरिया आमतौर पर जानवरों और इंसानों की आंतों में पनपता है और मल के माध्यम से निकल जाता है. यह रोग अक्सर दूषित पानी या भोजन के माध्यम से संक्रमित होता है. साल्मोनेला संक्रमण वाले कुछ लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. अधिकांश लोगों को एक्सपोज़र के 8 से 72 घंटों के भीतर दस्त, बुखार और पेट (पेट) में ऐंठन होने लगती है. अधिकांश स्वस्थ लोग विशिष्ट उपचार के बिना कुछ दिनों से एक सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं. कुछ मामलों में, दस्त गंभीर रोग का कारण बन सकता है. जिस वजह से तत्काल उपचार पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. यदि संक्रमण आंतों से अलग भी किसी भाग में फैलता है तो यह घातक भी हो सकती हैं.
Copyright©2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today