Wheat Price: सरकारी खरीद शुरू होने से पहले आसमान छू रही गेहूं की कीमतें, प्रमुख राज्‍यों में क्‍या है भाव?

Wheat Price: सरकारी खरीद शुरू होने से पहले आसमान छू रही गेहूं की कीमतें, प्रमुख राज्‍यों में क्‍या है भाव?

चालू सीजन में गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि‍ नए सीजन के लिए एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय है. लेकिन, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश की ज्‍यादातर मंड‍ियों वर्तमान कीमतें 2425 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्‍यादा चल रही हैं. जानिए ताजा भाव...

Advertisement
सरकारी खरीद शुरू होने से पहले आसमान छू रही गेहूं की कीमतें, प्रमुख राज्‍यों में क्‍या है भाव?गेहूं का मंडी भाव

प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में 1 मार्च से नई उपज की खरीद शुरू होने जा रही है. इसके पहले ही दोनों राज्‍यों में गेहूं की कीमतें आसमान छू रही है. चालू सीजन में गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि‍ नए सीजन के लिए एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय है. दोनों राज्‍यों की ज्‍यादातर मंड‍ियों वर्तमान कीमतें 2425 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्‍यादा चल रही हैं. हालांकि, इक्‍का-दुक्‍का जगहों पर कीमतें वर्तमान एमएसपी से काफी नीचे हैं. जानिए दाेनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में किसानों को गेहूं का क्‍या भाव मिल रहा है…

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मं‍डी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मिर्जापुर 2925 3015 2975
मिर्जापुर 2715 2675 2675
लालगंज, रायबरेली 2850 2875 2865
सहियापुर, सिद्दार्थनगर 2500 2650 2550
सीतापुर 2830 2900 2850
लखीमपुर 2900 3000 2970
बेवर, मैनपुरी 2690 2710 2700
घिरोर, मैनपुरी 2940 3140 3040

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मं‍डी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल) वैरायटी
अंजड़ 2850 2850 2850 NA
पेटलावद 2700 2900 2900 NA
हरसूद 2700 2900 2900
 
मिल क्‍वालिटी
मुंदी 2500 2500 2500 NA
कुरावर 2410 3150 3060 म‍िल क्‍वालिटी
सैलाना 2700 2840 2840 NA
आगर, शाजापुर 1900 2903 2861 NA
वारासिवनी 2100 2200 2200 लोकल

किस राज्‍य में कितनी रही गेहूं की आवक?

एगमार्कनेट के मुताबिक,  महाराष्‍ट्र में गेहूं की आवक 1,862.80 टन दर्ज की गई, सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आवक 12,696.05 टन रही. वहीं, मध्‍य प्रदेश में 12,444.59 टन आवक रही. कनार्टक की मंडियों में 11 टन गेहूं की आवक हुई, गुजरात की मंडियों में 3,016.50 टन गेहूं पहुंचा तो वहीं, राजस्‍थान में 31.80 टन गेहूं की आवक रही.

POST A COMMENT