प्याज की कीमतों में भारी गिरावट के बीच, महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एशिया में प्याज की सबसे बड़ी मंडी, लासलगांव कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में तत्काल एक विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया है, ताकि प्याज की घटती हुई कीमतों पर तत्काल और लंबे समय के लिए समाधान निकाला जा सके. संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में लासलगांव एपीएमसी के अध्यक्ष और सचिव को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया था, जिसमें उनसे मुख्यमंत्री को ऐसी बैठक के लिए औपचारिक निमंत्रण देने का आग्रह किया गया था. संघ ने अपनी मांग को दोहराते हुए फडणवीस को एक आधिकारिक ईमेल भी भेजा है.
महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले और नासिक जिला अध्यक्ष जयदीप भदाने द्वारा दिए गए इस पत्र में प्याज की गिरती कीमतों के कारण किसानों के सामने आ रहे गंभीर वित्तीय संकट पर प्रकाश डाला गया है. संघ के अनुसार, पूरे महाराष्ट्र में प्याज किसानों को वर्तमान में केवल 800 से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल का ही भाव मिल रहा है, जबकि औसत उत्पादन लागत कम से कम 2,500 रुपये प्रति क्विंटल है.
इसमें आगे लिखा गया है कि अधिक लागत और मंडी में मिल रही कम कीमतों के कारण किसानों को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रहा है. पत्र में लिखा गया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, हम सीएम फडणवीस से अनुरोध करते हैं कि आप केंद्र और राज्य सरकारों के साथ तत्काल और दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा करने के लिए लासलगांव एपीएमसी में व्यक्तिगत रूप से एक विशेष बैठक आयोजित करें
एसोसिएशन ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री फडणवीस प्याज किसानों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाएंगे और जल्द से जल्द इस संकट का समाधान करेंगे.
भरत दिघोले ने कहा कि अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं, क्योंकि नासिक जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक क्षेत्रों में किसानों की दुर्दशा लेकर असंतोष बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक राज्य है और लाखों किसान इसकी खेती करते हैं. अगर मुख्यमंत्री जल्द से जल्द हमारी शिकायतों का समाधान करने के लिए लासलगांव आते हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे.
उन्होंने कहा कि कम कीमतों और भंडारण सुविधाओं की कमी के कारण किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है, जिससे तैयार फसल को नुकसान हो रहा है. दिघोले ने दावा किया कि हमारी समस्याओं पर ध्यान देना सरकार की ज़िम्मेदारी है. एशिया में प्याज की सबसे बड़ी एपीएमसी, लासलगांव में अब तक कोई मुख्यमंत्री नहीं आया है. अगर फडणवीस हमारी मांग मान लेते हैं, तो वे इतिहास रच देंगे. (PTI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today