Wheat Price: कौन-सी मंडियों में ऊंचा है गेहूं का दाम? इन किस्‍मों ने मचाई धूम

Wheat Price: कौन-सी मंडियों में ऊंचा है गेहूं का दाम? इन किस्‍मों ने मचाई धूम

Wheat Mandi Rate: एमएसपी से ऊपर बने गेहूं के दाम ने किसानों को राहत दी है. मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र की कई मंडियों में मॉडल रेट 2400-2700 रु./क्विंटल के पार है. किसानों को शरबती, फर्मी और अन्‍य कुछ किस्मों के ऊंचे भाव मिले.

Advertisement
Wheat Price: कौन-सी मंडियों में ऊंचा है गेहूं का दाम? इन किस्‍मों ने मचाई धूमगेहूं मंडी भाव (फाइल फोटो)

इस साल गेहूं की नई आवक आने के बाद भी गेहूं के दाम एमएसपी से ऊपर बने हुए हैं. लगभग सभी गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में सामान्‍यत: मॉडल कीमतें 2400-2500 रुपये के पार देखी जा रही है, जिससे किसानों में खुशी है. मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में शामिल हैं. यहां किसान लगातार अनाज मंडियों में गेहूं लेकर पहुंच रहे है, गेहूं के दाम मजबूत स्थित‍ि में हैं. सरकार ने चालू मार्केटि‍ंग सीजन के लिए गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 2425 रुपये प्र‍ति क्विंटल तय किया है और सरकारी खरीद बंद होने के बाद निजी व्‍यापारियों से भी किसानों को भाव बढ़‍िया मिल रहा है. ऐसे में जानिए तीन राज्‍यों की मंडियों में 31 जुलाई 2025 को गेहूं के भाव क्‍या रहे...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट (रतलाम) गेहूं (FAQ) 2631 2768 2734
आगर (शाजापुर) गेहूं (FAQ) 2350 2854 2655
अशोकनगर शरबती (FAQ) 2641 3055 3055
अशोकनगर गेहूं (FAQ) 2525 3271 3271
आष्टा (सीहोर) गेहूं (FAQ) 2500 3278 2735
बदनावर (धार) गेहूं (FAQ) 2570 3005 2815
बालाघाट गेहूं (FAQ) 2190 2200 2200
बरेली (रायसेन) मिल क्वालिटी (FAQ) 1750 2646 2636
चाकघाट (रीवा) मिल क्वालिटी (FAQ) 2415 2560 2550
छिंदवाड़ा मिल क्वालिटी (FAQ) 2551 2836 2670
दतिया मिल क्वालिटी (FAQ) 2540 2600 2600
देवास गेहूं (FAQ) 1900 3121 2600
धार गेहूं (FAQ) 1805 3060 2702
गंजबासौदा (विदिशा) शरबती गेहूं (FAQ) 3045 3255 3255
खिरकिया (हरदा) मिल क्वालिटी (Non-FAQ) 2200 2693 2670
नसरुल्लागंज (सीहोर) गेहूं (Non-FAQ) 1901 2768 2669
उमरिया गेहूं (Non-FAQ) 2200 2550 2500
उनहेल (उज्जैन) गेहूं (FAQ) 2585 2714 2714

मध्‍य प्रदेश की बालाघाट मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं की न्यूनतम कीमत 2190 रुपये और अधिकतम 2836 रुपये रही. वहीं, अशोकनगर और गंजबासौदा में शरबती गेहूं का अध‍िकतम भाव 3255 और 3055 रहा, जो अन्य किस्मों से काफी ऊंचा है. वहीं, आम गेहूं (FAQ/Non-FAQ) का रेट 1750 रुपये प्रति क्विंटल (बरेली, रायसेन) में और अध‍िकतम 3278 रुपये प्रति क्विंटल आष्टा, सीहोर में दर्ज किया गया.

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
उदयपुर फर्मी (FAQ) 3200 3400 3300
उदयपुर कल्याण (FAQ) 2550 2640 2610
प्रतापगढ़ देशी (FAQ) 2610 2810 2680
दौसा (मदनगंज मंडावर) अन्य (FAQ) 2554 2560 2557
टोंक (मालपुरा) अन्य (FAQ) 2555 2580 2559
चित्तौड़गढ़ (कपासन) लोकवन (FAQ) 2350 2550 2450
झालावाड़ (अकलेरा) अन्य (Non-FAQ) 2500 2700 2600
टोंक (डूणी) 147 एवरेज (FAQ) 2430 2590 2510
दूदू 147 एवरेज (Non-FAQ) 2480 2620 2500
बारां (अतरू) अन्य (FAQ) 2611 2612 2611
बारां अन्य (Non-FAQ) 2595 2657 2625
जयपुर ग्रामीण (बस्‍सी) अन्य (Non-FAQ) 2587 2591 2589
झालावाड़ (भवानी मंडी) अन्य (FAQ) 2521 2599 2560
बूंदी अन्य (FAQ) 2600 2631 2616
जयपुर ग्रामीण (चकसू) अन्य (Non-FAQ) 2600 2600 2600
प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी) लोकल (FAQ) 2652 2936 2776

राजस्‍थान की मंडियों में फर्मी गेहूं का भाव सबसे ऊंचा रहा, उदयपुर में 3300 रुपये प्रति क्विंटल मॉडल रेट और 3400 रुपये तक अधिकतम भाव दर्ज हुआ, जबकि लोकल और देशी किस्मों में भी अच्‍छा भाव देखने मिला. छोटीसादड़ी में 2776 रुपये अध‍िकतम भाव रहा.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला) वैरायटी (ग्रेड) न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
वैजापुर (छत्रपति संभाजीनगर) अन्य (FAQ) 2700 2850 2800
वाशीम महाराष्ट्र 2189 (FAQ) 2425 2650 2550
सांगली अन्य (FAQ) 3500 4500 4000
साताना (नासिक) अन्य (FAQ) 2570 2713 2601
नागपुर शरबती (FAQ) 3200 3500 3425
नांदगांव (नासिक) महाराष्ट्र 2189 (FAQ) 2635 2866 2650
मनोरा (वाशीम) अन्य (FAQ) 2700 2710 2705
मालेगांव (नासिक) अन्य (FAQ) 2620 2801 2700
कल्याण (ठाणे) शरबती (FAQ) 3000 3400 3200
जामखेड (अहमदनगर) अन्य (Non-FAQ) 2200 2400 2300
अमरावती अन्य (FAQ) 2850 3000 2925
बीड अन्य (FAQ) 2530 2810 2651
छत्रपति संभाजीनगर अन्य (FAQ) 2500 2900 2700
करजात (अहमदनगर) अन्य (Non-FAQ) 2300 2300 2300

महाराष्‍ट्र की मंडियों में सांगली में गेहूं की कीमत सबसे ऊंची रही, जहां मॉडल रेट 4000 रुपये और अधिकतम 4500 रुपये तक गया. वहीं, नागपुर, कल्याण में शरबती किस्म भी 3200-3425 रुपये के रेट से बिका. अन्य और महाराष्‍ट्र 2189 वैरायटी का रेट ज्‍यादातर मंडियों में 2550 से 2705 रुपये के आसपास दर्ज किया गया.

POST A COMMENT