Wheat Price: गुजरात, महाराष्‍ट्र और यूपी में कैसी है गेहूं की आवक? जानिए सबसे ज्‍यादा कहां है दाम

Wheat Price: गुजरात, महाराष्‍ट्र और यूपी में कैसी है गेहूं की आवक? जानिए सबसे ज्‍यादा कहां है दाम

Wheat Mandi Rate: उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और गुजरात की मंडियों में गेहूं की बढ़‍िया आवक रही. सबसे ज्‍यादा आवक यूपी में दर्ज की गई. यूपी में कीमतें एमएसपी के आसपास रहीं तो वहीं गुजरात मेें भाव काफी कम दर्ज क‍िया गया. इसके अलावा म‍हराष्‍ट्र में किसानों को काफी अच्‍छा भाव मिला.

Advertisement
गुजरात, महाराष्‍ट्र और यूपी में कैसी है गेहूं की आवक? जानिए सबसे ज्‍यादा कहां है दामWheat Price गेहूं का मंडी भाव (फाइल फोटाे)

उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, हरियाणा सहि‍त कई राज्‍यों में गेहूं एमएसपी पर सरकारी खरीद चल रही है तो वहीं, कई राज्‍यों की मंडियों में निजी व्‍यापारी गेहूं की खरीद कर रहे हैं. आज हम आपको उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और गुजरात की मंडियों में गेहूं की आवक और कीमतों की जानकारी देने जा रहे हैं. सरकार के एगमार्कनेट पोर्टल पर जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी के आसपास है यानी किसानों को उचित दाम और मुनाफा मिल रहा है. हालांकि कई मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें एमएसपी से थोड़ी नीचे लुढ़की हैं, लेकिन मॉडल कीमतें एमएसपी के आसपास और बराबर में हैं. वहीं, गुजरात में कई मंडियों में गेहूं के दाम काफी नीचे पहुंच गए है, जबक‍ि महाराष्‍ट्र की मंडियों में दाम 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए. जानिए तीनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव… 

यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा दड़ा 2500  2650    2530
अकबरपुर दड़ा 2430 2550 2515
बबराला दड़ा 2445 2460 2450
भरथना दड़ा 2410  2560 2450
चर्रा दड़ा 2510 2530 2520
फैजाबाद दड़ा 2300 2395 2370
गोला गोकर्णनाथ दड़ा 2350 2410 2380
लखीमपुर दड़ा 2150 2375 2260
मोहम्‍मदी दड़ा 2100 2185 2140
संडीला दड़ा 2370 2480 2450

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आज 23 मई 2025 को गेहूं की आवक 53,762.39 टन दर्ज की गई. वैसे तो ज्‍यादातर मंडियों में दाम एमएसपी के ऊपर रहे, लेकिन कई में एमएसपी के नीचे भी दर्ज किए गए. हालांकि, इनमें से कुछ मंडियों में मॉडल कीमतें ठीक रहीं.

गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अमरेली लोकवन 1605 2710   2625 
अमरेली राजस्‍थानी टुकड़ी 1625 3050 2725
बाबरा अन्‍य 2300 2850 2575
ध्रोल अन्‍य 1850 2540 2195
जम्‍बूसर अन्‍य 3000 3400 3200
लिमखेड़ा अन्‍य 2500 2600 2550
पोरबंदर लोकवन 1900 2125 2010
वांकानेर अन्‍य 2175 2670 2475

गुजरात की मंडियों में आज 23 मई 2025 को गेहूं की आवक 1,881.85 टन दर्ज की गई. हालांकि, कई मंडियों में कीमतें एमएसपी से काफी नीचे दर्ज की गई. वहीं एक मंडी में कीमत 3000 के पार पहुंच गई.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
गंगाखेड़ अन्‍य 3000 3200 3100
उल्‍हासनगर अन्‍य 3000 3400 3200
वरूद अन्‍य 2435 2605 2507
यवतमाल अन्‍य 2590 2590 2590
नागपुर शरबती 3300 3500 3450
नंदगांव महाराष्‍ट्र 2189 2425 2991 2650
क‍िले धरूर अन्‍य 1591 2350  2275
कल्‍याण शरबती 2900 3800 3350
अकोला शरबती 3000 3600 3250

महराष्‍ट्र की कई मंडियों में आज कीमतें 3 हजार के पार दर्ज की गईं. वहीं, मंडियों में 1,159.90 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई.

POST A COMMENT