MP-यूपी में गेहूं का मिल रहा तगड़ा दाम, कुछ मंडियों में MSP के नीचे पहुंची कीमतें, जानिए ताजा भाव

MP-यूपी में गेहूं का मिल रहा तगड़ा दाम, कुछ मंडियों में MSP के नीचे पहुंची कीमतें, जानिए ताजा भाव

प्रमुख रबी फसल गेहूं की कीमतें पिछले कुछ समय से आसमान छू रही हैं. मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. वहीं, कुछ मंडिया ऐसी भी हैं, जहां भाव एमएसपी से नीचे चल रहा है. जानिए गेहूं का ताजा भाव...

Advertisement
MP-यूपी में गेहूं का मिल रहा तगड़ा दाम, कुछ मंडियों में MSP के नीचे पहुंची कीमतें, जानिए ताजा भावगेहूं का मंडी भाव

देशभर के प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में चालू रबी सीजन सीजन में बंपर उपज होने का अनुमान है. वर्तमान समय में भी ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की कीमतें न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) से बहुत ऊपर चल रही है. हालांकि, कुछ मंडियों में दाम एमएसपी से नीचे भी है. प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में शामिल मध्‍य प्रदेश में किसानों को उपज की काफी अच्‍छी कीमत मिल रही है. वहीं, 1 मार्च से उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. रबी सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि‍ वर्तमान एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल है. जानिए यूपी और एमपी की मंडियों में गेहूं का भाव…

MP की मंंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बदनावर मिल क्‍वालिटी 3000 3000 3000
बदनावर अन्‍य 2665  3090  2735  
भीकनगांव अन्‍य 2544 3011 2764
देवास अन्‍य 2030  3070 2790
गंजबासौदा मालवा शक्ति 3045 3045 3045
गुना   3340 4300 3505
जावरा मिल क्‍वालिटी 2730 2730 2730
जावरा अन्‍य 2531  3069  2800
मूंदी अन्‍य 2145 2901 2500
बैरस‍िया मिल क्‍वालिटी 2000 2949  2700
अंजद NA 2600 2600 2600
महिदपुर NA 2012 2012 2012
अशाेक नगर NA 2965 4250 3500

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा दड़ा 2900 3050 2980
अछनेरा दड़ा 2980 3110 3050
ऐट, जालौन  दड़ा 3000 3049 3020
अजुहा दड़ा 2880 2950 2930
अकबरपुर दड़ा 2250 2400 2300
अलीगढ़ दड़ा 2980 3020 3000
इलाहाबाद दड़ा 2970 3050 3000
बस्‍ती दड़ा 2700 2930 2880

दाम कम करने की कोशि‍श!

थोक मंडियों में ही गेहूं की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में आम उपभोक्‍ता तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमतें और बढ़ रही हैं. ऐसे में सरकार गेहूं की कीमतों को कंट्रोल करने की कोशि‍श कर रही है. हाल ही में सरकार ने इसे लेकर कुछ कदम उठाए है. पहला यह कि सरकार ने OMSS के तहत साप्‍ताहि‍क ई-नीलामी में गेहूं की बिक्री की मात्रा बढ़ा दी. वहीं, गेहूं के स्‍टॉक को लेकर भी नई सीमाएं तय की है, ताकि व्‍यापारी वर्ग अध‍िक भंडारण न कर सके. वहीं, अब जल्‍द ही नई उपज बाजार पहुंचने से भी कीमतों पर थोड़ा असर पड़ने की संभावना है. हालांकि, अगर कीमतें थोड़ी कम होती भी हैं तो किसानों को इससे नुकसान नहीं होगा.

POST A COMMENT