Onion Price: प्‍याज के भाव कम होने में कितना समय लगेगा? जानिए आज की ताजा कीमतें

Onion Price: प्‍याज के भाव कम होने में कितना समय लगेगा? जानिए आज की ताजा कीमतें

देशभर में लोग इंतजार में हैं कि कब प्‍याज की कीमतें कम हों और उनकी जेब पर पड़ रहा बोझ हल्‍का हो. ऐसे में किसान तक ने प्‍याज के दाम में गिरावट कब आएगी, इसे लेकर एक्‍सपर्ट से बातचीत की है. इसके साथ ही आज हम उत्‍तर प्रदेश की मंडियाें में चल रहे प्‍याज के भाव आपके सामने लाए हैं.

Advertisement
Onion Price: प्‍याज के भाव कम होने में कितना समय लगेगा? जानिए आज की ताजा कीमतेंप्‍याज का मंडी भाव

Onion Mandi Rates: रोजाना घरों में खाने में उपयोग में आने देशभर में खुदरा बाजार में प्‍याज की कीमतें महंगी चल रही हैं, जि‍ससे आम लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है. वहीं, थोक मंडी में प्‍याज की कम आवक के कारण अच्‍छा दाम मिलने से किसानों तगड़ा फायदा हो रहा है, क्‍योंक‍ि कई बार कीमतें इतनी कम होने पर किसानों की लागत भी नहीं निकल पाती. आज जानिए उत्‍तर प्रदेश और देश के अन्‍य राज्‍यों की थोक मंडी में प्‍याज की प्रति क्विंटल कीमतें...

26 नवंबर को यूपी मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रुपये/क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रुपये/क्विंटल)
शादाबाद (हाथरस) 3100 3200
हरगांव (लहारपुर) सीतापुर  3000  3200
 कोपागंज मऊ (मौनाथभंजन)  3100 3300

25 नवंबर को यूपी मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रुपये/क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रुपये/क्विंटल)
फतेहाबाद (आगरा) 2200 2350
जफरगंज (अमेठी) 4080 4180
आजमगढ़ 3875 4025
शाहसवान (बदायूं) 3200 3600
बांदा 3670 3830
 बस्ती 3900 4100
 बिजनौर 3950 4030
एटा 3000 4000
भरथना (इटावा) 3700 3900
खागा (फतेहपुर) 4100 4200
नवाबगंज  (गोंडा) 4050 4250
माधोगंज (हरदोई) 3980 4050

प्‍याज के महंगे दाम के कारण लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है. ऐसे में 'किसान तक' ने प्‍याज की कीमतें कम होने को लेकर एक्‍सपर्ट से सवाल किया. प्‍याज के दाम में गिरावट को लेकर एक्‍सपर्ट विकास सिंह ने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में प्याज के भाव धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. अभी मंडियों में राजस्थान के अलवर से प्याज पहुंच रही है. हालांकि,बढ़ी हुई कीमतों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.

विकास सिंह ने बताया कि नासिक और गुजरात से नई प्‍याज की आवक शुरू होते ही प्‍याज के भाव कम होने लगेंगे. नासिक में मॉनसून सीजन में भारी बारिश के कारण नास‍िक से आने वाली प्‍याज में 20 दिनों की देरी हो रही है. ऐसे में अनुमान है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में प्‍याज के दाम सामान्‍य स्‍तर पर आ जाएं.

POST A COMMENT