Fertilizer Shortage: यूरिया-डीएपी के लिए गंदे फर्श पर बैठे किसान, कई दिन के इंतजार से बुवाई पर पड़ रहा असर

Fertilizer Shortage: यूरिया-डीएपी के लिए गंदे फर्श पर बैठे किसान, कई दिन के इंतजार से बुवाई पर पड़ रहा असर

Fertilizer Shortage Issue: मध्‍य प्रदेश के नर्मदापुरम में किसान यूरिया और डीएपी खाद के लिए परेशान हैं. गोदाम में पर्याप्त खाद न होने से किसान गंदे फर्श पर बैठकर लाइन में इंतजार कर रहे हैं. कई किसानों को तीन-चार दिन से भी खाद नहीं मिल पा रही है.

Advertisement
यूरिया-डीएपी के लिए गंदे फर्श पर बैठे किसान, कई दिन के इंतजार से बुवाई पर पड़ रहा असरखाद के इंतजार में गंदे फर्श पर बैठे किसान

देशभर में किसानों ने खरीफ फसलों की बुवाई तेज कर दी है. इस साल अच्‍छे मॉनसून की भविष्‍यवाणी से किसानों के चेहरे खिल हुए है, क्‍योंकि इससे फसल अच्‍छी होगी. लेकिन मध्‍य प्रदेश में किसानों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कई जगहों पर किसान आसानी से यूरिया, डीएपी खाद नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. कहीं इनकी कमी के कारण दिक्‍कतें आ रही है तो कहीं मैनेजमेंट सही नहीं होने के कारण समस्‍या हो रही है. ठीक इसी तरह की दिक्‍कत नर्मदापुरम में सामने आई है, जहां किसानों को डीएपी और यूरिया खाद के लिए परेशान होना पड़ा रहा है. 

खाद के लिए फर्श पर बैठे किसान

दरअसल, नर्मदापुरम जिले में स्थित मार्कफेड के गोदाम पर डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. किसान नीचे फर्श पर लाइन में बैठकर खाद लेने को मजबूर है. पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित की जा रही है. तीन से चार दिनों से किसान खाद लेने के लिए नर्मदापुरम स्थित मार्कफेड गोदाम के चक्कर काट रहे हैं.

समय पर नहीं मिल रही खाद

बावजूद इसके किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है. समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की बोवनी प्रभावित हो रही है. सुबह से शाम तक खाद लेने के लिए किसान गोदाम पर लाइन में लगकर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन देर शाम तक खाद नहीं मिलने से कई किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

सुबह से कतार में लग जाते हैं किसान

किसानों के मुताबिक, सरकारी गोदामों से किसानों को अपनी जमीन की बही लाने पर एक एकड़ पर एक बोरी डीएपी दिया जा रहा है. मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित मार्कफेड के गोदाम पर सुबह 6 बजे से किसानों की कतार लग रही है, जिन किसानों को खाद के लिए टोकन दिए गए थे.

उन किसानों को एकल खिड़की से टोकन देकर मशीन पर अंगूठा लगवाया जा रहा है. इसके बाद किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है. गोदाम पर खाद वितरण के दौरान विवाद की स्थित ना बने इसलिए पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है.

खरगोन में लापरवाही का मामला आया सामने 

वहीं, इससे कुछ दिन पहले प्रदेश के खरगोन में भी खाद वितरण में लापरवाही का मामला सामने आया था, जहां एक रात पहले से लोग लाइन में लगे हुए थे, लेकिन खाद वितरण केंद्र पर जिम्‍मेदार अफसर देर से पहुंचे. इस अव्‍यवस्‍था के कारण खाद के वितरण में समस्‍या आ रही थी. हालांकि, मामले की जानकारी कलेक्‍टर को हुई तो उन्‍होंने एसडीएम को मौके पर भेजा. इसके बाद एसडीएम ने मोर्चा संभाला और पुलिस जवानों को बुलाकर एक टोकन काउंटर और दो खाद वितरण काउंटर खुलवाकर खाद बंटवाई.

(पीताम्‍बर जोशी की रिपोर्ट)

POST A COMMENT