एक हजार रुपये का नुकसान उठा रहे हैं सोयाबीन की खेती करने वाले किसान, सरकार का प्लान नहीं आया काम

एक हजार रुपये का नुकसान उठा रहे हैं सोयाबीन की खेती करने वाले किसान, सरकार का प्लान नहीं आया काम

महाराष्ट्र में इन दिनों सोयाबीन किसानों की चिंता बढ़ी हुई है, क्योंकि कई जगहों पर मंडी में इसके दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे चल रही है. वहीं, अगर कहीं MSP से ऊपर भाव भी चल रहा है तो भी किसानों को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है. आइए जानते हैं आज का मंडी भाव.

Advertisement
एक हजार रुपये का नुकसान उठा रहे हैं सोयाबीन की खेती करने वाले किसान, सरकार का प्लान नहीं आया कामसोयाबीन का मंडी भाव

सरकार के तमाम दावों और प्रयासों के बाद भी सोयाबीन उत्पादक राज्यों में दाम बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि देश की कुछ मंडियों में इसका दाम एमएसपी से भी 2000 से 2500 रुपये तक नीचे चला रहा है, जबकि सोयाबीन एक प्रमुख तिलहन फसल है, जिसका भारत में खाद्य तेल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण योगदान है. इसके बावजूद सोयाबीन का दाम न बढ़ना किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. फिलहाल सोयाबीन के दामों को लेकर सबसे ज्यादा कमी सोयाबीन उगाने वाले प्रमुख राज्यों में से एक महाराष्ट्र में बनी हुई है. ऐसे में आइए ऐसे में आइए जानते हैं महाराष्ट्र सहित देश के अन्य अनाज मंडियों में सोयाबीन का दाम कितना है?

महाराष्ट्र के मंडियों में सोयाबीन का भाव

अनाज मंडी सोयाबीन का आवक न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
सिलोड 35 (क्विंटल) 4000 4250 4200
उदगीर 3700 (क्विंटल) 4150 4350 4250
राहुरी 145 (क्विंटल) 4050 4350 4200
जलकोट 346 (क्विंटल) 4121 4355 4275
वरोरा पिव्ला 70 (क्विंटल)  3400 3900 3800
वरोरा खंबाडा 113 (क्विंटल)  3600 4000 3800 
बुलढाना 157 (क्विंटल)  3600 4100 3700
भिवापुर 1100 (क्विंटल)  3100 4300 3700
देवानी 61 (क्विंटल) 3900 4252 4076

अन्य राज्यों के मंडियों में सोयाबीन का भाव

अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
झाबुआ (मध्य प्रदेश) 4000 4100 4100
खरगोन (मध्य प्रदेश) 3700 4020 4020
सोयतकलां (मध्य प्रदेश) 4180 4180 4180
धार (मध्य प्रदेश) 4000 4100 4100
ललितपुर (उत्तर प्रदेश) 3900 4400 4400
बदनावर (मध्य प्रदेश) 3834 4099 4059
गौतमपुरा (मध्य प्रदेश) 3850 3850 3850
शाजापुर (मध्य प्रदेश) 4050 4100 4100

चुनाव में छाया रहा सोयाबीन का मुद्दा

मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सोयाबीन के कम भाव का मुद्दा छाया रहा. महाराष्ट्र में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने चुनाव जीतने पर किसानों से सोयाबीन पर 6000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया था. साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में सोयाबीन की नमी को लेकर भी छूट का आदेश जारी कर दिया. सरकार ने 15 प्रतिशत नमी वाली उपज भी खरीदने को मंजूरी दे दी. पहले 12 प्रतिशत तक नम सोयाबीन की खरीद की जा रही थी.

वहीं, महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी के साथी कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर सोयाबीन पर 7000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया था. बता दें कि सोयाबीन की एमएसपी 4892 रुपये है. 

POST A COMMENT