Onion Price: महाराष्‍ट्र-MP में प्‍याज की गिरती कीमतों से किसान बेहाल, जानें अन्‍य जगहों का हाल

Onion Price: महाराष्‍ट्र-MP में प्‍याज की गिरती कीमतों से किसान बेहाल, जानें अन्‍य जगहों का हाल

प्‍याज की आवक बढ़ने के साथ ही ज्‍यादातर थोक मंडियों में कीमतें गिरती जा रही है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सबसे जयादा कीमतों पर असर महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में देखने को मिला रहा है. जानिए अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में प्‍याज का क्‍या भाव चल रहा है.

Advertisement
Onion Price: महाराष्‍ट्र-MP में प्‍याज की गिरती कीमतों से किसान बेहाल, जानें अन्‍य जगहों का हालप्‍याज का मंडी भाव

देश में इन दिनों नई प्‍याज की आवक के कारण थोक कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है. कई थोक मंडियों में प्‍याज की कीमतें काफी निचले स्‍तर पर बनी हुई हैं, जिससे किसानों को तगड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश में प्‍याज किसानों को बुरा हाल है. महाराष्‍ट्र की कुछ मंडियों में किसानों को 4-5 रुपये प्रति किलो यानी 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से प्‍याज बेचनी पड़ रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अब प्‍याज की आवट और तेजी से बढ़ेगी और दाम भी तेजी से गिरेंगे. हालांकि, दक्ष‍िण में केरल में अभी किसानों को कीमतें बढ़‍िया मिल रही हैं. जानिए देश की प्रमुख मंडियाें में प्‍याज का भाव...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
करजात 500 2500 1500
चंद्रपुर 2000 2600 2300
मनमाड 400 2580 2200
सांगली 1000 3100 2050
पिंंपलगांव 500 2910 2100
येवला 600 2426 2000
खेड़ (चाकन), पुणे 1500 2500 2000
पुणे 1500 2700 2100
देवला, नासिक 950 2485 2175
लासलगांव 1000 2570 2250

देश की अन्‍य मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
चेंगान्‍नुर, केरल 6500 7000 6800
थोडुपुझा, केरल 3300 3500 3500
कन्‍नूर, केरल 3500 3700 3600
आंचल, केरल 3700 3900 3800
कोयिलैंडी, केरल 3400 3500 3500
कुल्‍लू, हिमाचल 2700 3000 3000
नारायणगढ़, हरियाणा 1800 2400 2000
रायपुर राय, पंचकूला हरियाणा 2500 2800 2500
रेवाड़ी, हरियाणा 1000 3000 2000
सोनीपत, हरियाणा 2100 2400 2100
मंदसौर, मध्‍य प्रदेश 699 1154 1154
रतलाम, मध्‍य प्रदेश     720 1999 1999
उज्‍जैन, मध्‍य प्रदेश  400 2100 2100
शाजापुर, मध्‍य प्रदेश 468 2199 510

नोट: उक्‍त कीमतें 5 फरवरी 2025 की हैं.

प्‍याज की आवक बढ़ने का ये है कारण

मार्केट एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, आवक बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस बार लेट रबी सीजन वाली प्‍याज का बंपर उत्‍पादन हुआ है. यह प्‍याज जल्‍दी सड़ती है, इसलिए इसका भंडारण नहीं किया जा सकता. यही वजह है कि किसान बाजार में इसे बेचने की कोशिश में है, ताकि‍ कुछ कीमत तो मिल जाए और पूरी फसल का नुकसान न हो.

POST A COMMENT