Garlic Price: लहसुन के दाम में भारी गिरावट, किसानों को मंडियों में मिल रही इतनी कीमत

Garlic Price: लहसुन के दाम में भारी गिरावट, किसानों को मंडियों में मिल रही इतनी कीमत

लहसुन की कीमतें काफी समय तक ऊंची बने रहने के बाद अब काफी कम हो गई हैं. मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र में किसानों को 1000 से 1300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से उपज बेचनी पड़ रही है. जानिए देशभर की तमाम मंडियों में लहसुन का क्‍या भाव चल रहा है.

Advertisement
Garlic Price: लहसुन के दाम में भारी गिरावट, किसानों को मंडियों में मिल रही इतनी कीमतलहसुन का मंडी भाव

देशभर की कई थोक मंडियों में पि‍छले कुछ हफ्तों तक लहसुन के दाम आसमान छूने के बाद अब नीचे उतर आए हैं. कई मंडियों में अब किसानों को 1000-2000 रुपये प्रति क्‍विंटल का भाव मिल रहा है. इससे पहले कीमतें सामान्‍य से काफी ऊपर बनी हुई थी, जिससे किसानों को काफी फायदा हो रहा था. मध्‍य प्रदेश में कुछ मंडियों में लहसुन की न्‍यूनतम कीमतें 1300, 2200 रुपये प्रति क्विंटल चल रही हैं तो वहीं औसत कीमत अभी थोड़ी ठीक है और किसानों को 4000 रुपये से लेकर 12400 रुपये तक भाव मिल रहा है. वहीं, महाराष्‍ट्र में न्‍यूनतम कीमत 1000 रुपये तक पहुंच गई है. जानिए देशभर की मंडियों में लहसुन का क्‍या भाव चल रहा है…

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
आगर, आगर- मालवा 1300 11000 5500
पि‍प्‍ल्‍या, मंदसौर 880 12000 6000
जावद, नीमच 4000 12501 12400
रतलाम 2950 12000 8000
सैलाना, रतलाम 2200 9000 9000
आगर, शाजापुर 1300 11000 6000
बदनावर, धार 2500 4500 4500
राजगढ़, धार 3001 9009 9009
टिमरनी, हरदा 4000 4000 4000

महाराष्‍ट्र की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी  न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
कल्‍याण, ठाणे 2000 15000 8500
पुणे 6000 14000 10000
रहाता 5000 14000 9000
नागपुर 1000 10000 7750
मोशी, पुणे 10000 15000 12500
अमरावती 3000 11000 7000

देशभर की विभ‍िन्‍न मंडियों में ताजा भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
गुलावठी, यूपी 14500 15500 15000
शिकारपुर, यूपी 8000 9000 8500
मलप्‍पुरम, केरल 25000 29000 26000
श्रावस्‍ती, यूपी 10000 12000 11000
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश 18000 20000 20000
संतोषगढ़, हिमाचल प्रदेश 12000 12500 12250
जस्‍सौर, हिमाचल प्रदेश 18000 20000 19000
पुणे, महाराष्‍ट्र 4000 15000 9500
अकलज, महाराष्‍ट्र 11000 18000 15000

नोट: टेबल में मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के दिखाए गए आंकड़े 4 फरवरी के है. विभ‍िन्‍न मंडियों में प्रदर्शति भाव 5 फरवरी के हैं. 

ये भी पढ़ें -

POST A COMMENT