Onion Price: देश की कई मंडियों में सिर्फ 4 रुपये किलो रह गया प्याज का दाम, अब क्या करेंगे किसान?

Onion Price: देश की कई मंडियों में सिर्फ 4 रुपये किलो रह गया प्याज का दाम, अब क्या करेंगे किसान?

ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. इसका सबसे ज्‍यादा असर प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां न्‍यूनतम कीमतें 2 रुपये प्रति किलो से लेकर 7 रुपये प्रति किलो चल रही हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है, जबकि‍ कई मंडियों में 4 रुपये किलो ही भाव मिल रहा है. जानिए विभ‍िन्‍न मंडियों में भाव...

Advertisement
Onion Price: देश की कई मंडियों में सिर्फ 4 रुपये किलो रह गया प्याज का दाम, अब क्या करेंगे किसान?प्याज की कीमतों में गिरावट

देश में 1 अप्रैल से प्‍याज के निर्यात पर लगी 20 प्रतिशत एक्‍सपोर्ट ड्यूटी हट गई, लेकिन बावजूद इसके कीमतें लुढ़की हुई हैं. ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. इसका सबसे ज्‍यादा असर प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां न्‍यूनतम कीमतें 2 रुपये प्रति किलो से लेकर 7 रुपये प्रति किलो चल रही हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है, जबकि‍ कई मंडियों में 4 रुपये किलो ही भाव मिल रहा है. हालांकि, उत्‍तर प्रदेश में इन दो राज्‍यों के मुकाबले थोड़े बेहतर दाम मिल रहे हैं. ऐसे में जानिए इन तीनों राज्‍यों की अलग-अलग मंडियों में क्‍या भाव मिल रहा है…

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)  औसत कीमत (रु./क्विंटल)
चंद्रपुर, गंजवड 1000 1500 1300
देवला 340  1450    1280  
कमठी 2500 3500 3000 
करड 200 1600 1600
करजात 500 1500 1000
पिंपलगांव 800 1576 1350
पिंपलगांव (लोकल वैरायटी) 700 1245 1100
पुणे 700 1700 1200
पुणे (मोशी) 400 1400 900
पुणे (पिंपरी) 1500 1700 1600
सांगली, भाजीपुरा बाजार 600  1500  1050
येवला 451 1326 1200  

MP की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)  औसत कीमत (रु./क्विंटल)
भोपाल 1000 1139 1000
इंदौर 553 925 925
कालापीपल 350 1425 1045
रतलाम 1001 1001 1001
सागर 1000 1200 1100
सारंगपुर 700 700 700
शाजापुर (मीडियम साइज) 400  1317 1317
शाजापुर (अन्‍य वैरायटी) 560 560 560
शामगढ़ 600  1011 1011
शुजालपुर 401 1350 1300
टिमरनी 1000 1500 1250
उज्‍जैन 861 1207 1207

यूपी की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)  अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)  औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा  1800 1900   1850 
अछनेरा 1460 1540  1500 
अजुहा 1600 1700 1650
अकबरपुर 1600 1700 1650
अलीगढ़ 1600 1750 1680
इलाहाबाद 1700 1800 1750
अमरोहा 1580 1700 1640
आनंदनगर 2000 2400 2200
अनूपशहर 1600 2000 1800
आंवला 1500 1800 1700
अतर्रा 1325 1460 1390
औरैया 1700 1920 1900

एक्‍सपोर्ट ड्यूटी हटने पर क्‍यों नहीं बढ़े दाम

व्‍यापारि‍यों और ट्रेड एक्‍सपर्ट का मानना है कि सरकार से लंबे समय से निर्यात को शुल्‍क मुक्‍त करने की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने इसमें देरी की. यही वजह है कि अब ड्यूटी हटने के बाद भी प्‍याज की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. मालूम हो कि इस साल देश में बंपर प्‍याज उत्‍पादन का अनुमान है. इसलिए थोक मंडियों में बंपर आवक के कारण लंबे समय से प्‍याज की कीमतें कम चल रही है. हालांकि, फुटकर बाजार में आम उपभोक्‍ताओं को काफी समय से ज्‍यादा कीमत चुकाकर ही प्‍याज खरीदना पड़ रहा है.

POST A COMMENT