Wheat Price: सरकारी खरीद बंद होने के बाद कितनी है शरबती गेहूं की कीमत? जानिए खास किस्‍मों का भाव

Wheat Price: सरकारी खरीद बंद होने के बाद कितनी है शरबती गेहूं की कीमत? जानिए खास किस्‍मों का भाव

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद की प्रक्रिया बंद होने के बाद भी मंडियों में बंपर आवक दर्ज की जा रही है. गुरुवार को एमएपी की विभिन्‍न मंडियों में शाम 5 बजे तक 10,563.37 टन से ज्‍यादा गेहूं की आवक दर्ज की गई. जानिए ताजा भाव...

Advertisement
सरकारी खरीद बंद होने के बाद कितनी है शरबती गेहूं की कीमत? जानिए खास किस्‍मों का भावगेहूं का मंडी भाव (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद की प्रक्रि‍या 5 मई को खत्‍म हो गई, जबक‍ि कई कि‍सानों से 9 मई तक उपज खरीदी गई. अब गेहूं की सरकारी खरीद पूरी तरह बंद हो चुकी है. लेकिन, निजी व्‍यपारियों को उपज बेचने के लिए मंडियों में गेहूं की बंपर आवक दर्ज की जा रही है. मध्‍य प्रदेश में सरकारी खरीद के तहत किसानों को 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमसपी और अतिरिक्‍त 175 रुपये प्रत‍ि क्विंटल बोनस दिया जा रहा था यानी प्रति क्विंटल गेहूं पर 2600 रुपये कीमत. हालांकि, सरकारी खरीद के दौरान शरबती गेहूं वैसे ही सामान्‍य किस्‍मों से ज्‍यादा कीमत पर ब‍िका. लेकिब अभी भी इसके दाम में काफी तेजी है.

ऐसे में आज हम आपको प्रदेश ही नहीं दुनियाभर में पसंद किए जाने वाली गेहूं की सबसे मशहूर किस्‍म शरबती गेहूं की ताजा कीमतों की जानकारी देने जा रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटा जिला सीहोर शरबती गेहूं की खेती के लिए मशहूर है. हालांकि, अब कई अन्‍य जिलों और कुछ और राज्‍यों में भी इस किस्‍म की खेती होती है. ऐसे में जानिए मध्‍य प्रदेश की विभ‍िन्न मंडियों में शरबती और अन्‍य गेहूं किस्‍माें का क्‍या भाव चल रहा है…

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल
अशोकनगर शरबती 3050 3300 3300
आरोन शरबती 2542 3161 3161
आष्‍टा, सीहोर शरबती 2498 2570 2570
बदरवास शरबती 2455  2850 2480
बैरसि‍या शरबती 2997 3310 3310
भोपाल शरबती 3280 3280 3280
बीना शरबती 2540 3260 3260
गुना शरबती 3430  3430  3430 
खुरई शरबती 3530 3530 3530
मक्‍सूदनगढ़ शरबती 2706 2825 2825
सीहोर शरबती 2545 3430 3430
शमशाबाद शरबती 2625 2625 2625
विदिशा शरबती 2840  3460 3200

मध्‍य प्रदेश में शरबती गेहूं की सबसे कम कीमत बदरवास में दर्ज की गई, जहां न्‍यूनतम कीमत 2455 रुपये प्रति क्विंटल, अध‍िकतम 2850 रुपये प्रति क्विंटल और मॉडल कीमत 2480 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं, खुरई में आज सबसे ज्‍यादा कीमत पर शरबती गेहूं किसानों से खरीदा गया यहां न्‍यूनतम, अध‍िकतम और मॉडल कीमतें समान रहीं, जो 3530 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गईं

15 मई काे MP की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल
तराना मिल क्‍वालिटी 2431 2534 2431
उज्‍जैन लोकवन 2900 2960 2960
विजयपुर मिल क्‍वालिटी 2370 2370 2370
निवाड़ी मिल क्‍वालिटी 2400 2470 2415
पंधाना लोकल 2500 2500 2500
महू अन्‍य 1800 2590 2527
लोहरदा अन्‍य 2455 2700 2580
कोलारस अन्‍य 2485 2520 2520
खरगौन अन्‍य 2470 2655 2500
कालापीपल अन्‍य 2381 2699 2600
गुलाबगंज अन्‍य 2600 2800 2700
चाकघाट मिल क्‍वालिटी 2400 2430 2430
अशोकनगर अन्‍य 2440 2600 2500

प्रदेश की मंडियों में अन्‍य किस्‍मों के गेहूं का भाव भी एमएसपी से ऊपर ही बिका. हालांकि कुछ मंडियों में कीमते एमएसपी के नीचे भी दर्ज की गई. वहीं, गुरुवार शाम 5 बजे तक प्रदेश की विभ‍िन्‍न मंडियों में 10,563.37 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई.

POST A COMMENT