Tomato Price: टमाटर ने पकड़ी रफ्तार, इस मंडी में 8000 रुपये पहुंचा रेट

Tomato Price: टमाटर ने पकड़ी रफ्तार, इस मंडी में 8000 रुपये पहुंचा रेट

टमाटर की कीमतों में अचानक आई तेजी ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. इस लेख में जानिए किस मंडी में टमाटर 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया और इसके पीछे की मुख्य वजहें क्या हैं.

Advertisement
Tomato Price: टमाटर ने पकड़ी रफ्तार, इस मंडी में 8000 रुपये पहुंचा रेटटमाटर की बढ़ती कीमत से लोग परेशान

हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों ने एक बार फिर आम जनता की जेब पर बोझ डाल दिया है. देश की कई मंडियों में टमाटर के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाला नज़ारा उस मंडी से सामने आया है जहां इसका रेट 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. रोजमर्रा की थाली में शामिल इस जरूरी सब्ज़ी की कीमतों में आई इस उछाल ने न सिर्फ उपभोक्ताओं को परेशान किया है, बल्कि सरकार और व्यापारियों के बीच भी हलचल मचा दी है. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस अचानक बढ़ती कीमत के पीछे की वजह और किस मंडी में टमाटर ने की है इतनी बड़ी छलांग.

हरियाणा की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बरवाला 3500 4000 4000
बरवाला (हिसार) 4000 5000 4900
ढांड 4500 5000 4900
फारुख नगर 4500 5000 4500
गनौर 4000 5000 4500
घरौंदा 4000 5200  5200 

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ़्ते टमाटर का औसत मूल्य 32 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. पिछले महीने यह मूल्य 22 रुपये प्रति किलो था, जबकि पिछले साल इसी समय यह 21 रुपये प्रति किलो था. इसके अनुसार, पिछले एक साल में टमाटर के मूल्य में लगभग 51.55% की वृद्धि देखी गई है.

हिमाचल प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बैंड्रोल 1500 4200 2800
भंतर 1000 4000 2500
बिलासपुर 3000 5500 5000
चंबा 7500 8000 7750
कांगड़ा 4000 5600  5000
कांगड़ा(बैजनाथ) 5500 6000 5600

मध्य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बड़वानी (एफ एंड वी) 1500 1500 1500
देवास (एफ एंड वी) 2600 4000 3000
इंदौर (एफ एंड वी) 1200 3600 2000
मनावर (एफ एंड वी) 1470 1670 1570
सागर (एफ एंड वी) 2000 3500 3000
सनावद(एफ एंड वी) 800 1000 900

महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अकलुज 1000 3000 2200
भुसावल 2500 3500 3000
छत्रपति संभाजीनगर 2000 3500 2750
कलमेश्वर 4105 4500 4325
कामठी 3969 4369 4169
खेड़(चाकन) 2000 3500 2500
POST A COMMENT