सरकार की ओर से भले ही महंगाई घटने और सब्जियों के दामों में कीमतें गिरने की बात कही जा रही है, लेकिन फुटकर (खुदरा) बाजार में कीमतें आसमानी ऊंचाई पर बरकरार है. आलू, प्याज और टमाटर जैसी रोजाना खपत वाली सब्जियों के दाम अभी भी 40 रुपये से लेकर 60 रुपये तक बने हुए है. वहीं, थोक बाजार में इन सब्जियों के दाम लगातार गिर रहे हैं, लेकिन आम जनता को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. न ही किसानों को अपनी उपज की कीमत का उतना हिस्सा मिल रहा है, जितना कि उपभोक्ता से वसूला जा रहा है. मंडियों में सब्जियों की आवक भी तेज है. लेकिन, किसानों से उपज सस्ते में लेने के बाद भी आम लोगों तक सब्जियां कम कीमत पर नहीं पहुंच रही हैं.
एग्रीमार्कनेट के आंकड़ो के अनुसार, मंडियों में 16 दिसंबर को प्याज का प्रति क्विंटल औसत भाव 2822.46 रुपये था, जबकि आलू का 1863.87 रुपये और टमाटर का 2204.96 रुपये था. वहीं बीते हफ्ते यानी 9 दिसंबर को प्याज, आलू और टमाटर की औसत प्रति क्विंटल कीमतें क्रमश: 3601.54 रुपये, 2030.52 रुपये और 2246.39 रुपये थी, जो बड़ी गिरावट को दर्शाती है.
इसके बावजूद इनकी फुटकर कीमतें बढ़ी हुई हैं और बिचौलिए मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि लाभ का बड़ा हिस्सा किसानों तक नहीं पहुंच रहा है. थोक और खुदरा कीमतों में नजर आ रहे बड़े अंतर में व्यापारी और बिचौलिए मुख्य तौर पर ज्यादा मुनाफा कमा रहे है.
ये भी पढ़ें - Wheat Price: यूपी में 2900 रुपये क्विंटल के पार पहुंचा गेहूं का दाम, प्रमुख मंडियों में कितना है भाव? लिस्ट देखें
वहीं, पिछले साल 2023 में 16 दिंसबर को प्याज, आलू और टमाटर की औसत प्रति क्विंटल कीमतें क्रमश: 1984 रुपये, 860 रुपये 1469 रुपये प्रति क्विंटल थी. वहीं इसके पिछले साल यानी 2022 में 16 दिसंबर को 1164 रुपये, 1323 रुपये और 1039 रुपये थी. सरकार की ओर से महंगाई को कम करने की कोशिशों और दावों के बीच आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. बीते कुछ महीनों से लगातार इन सब्जियों के दाम ऊंचे बने हुए. हालांकि, सरकार ने एसीसीएफ के माध्यम से प्याज को कम दाम पर बेचने की शुरुआत की थी. NCCF ने 35 रुपये किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री की.
उक्त आंकड़ों को देखें तो एक हफ्ते में प्याज की कीमतें 21 प्रतिशत तक गिरी हैं. वहीं, प्याज की 8 प्रतिशत और टमाटर की कीमतें 1.84 प्रतिशत तक कम हुई हैं. वहीं, अगर नवंबर के आंकड़ों से इनकी तुलना करें तो प्याज की कीमतें 19 प्रतिशत कम हुई हैं. आलू की 12.39 प्रतिशत और टमाटर की कीमतें 1.98 प्रतिशत बढ़ी हैं. बावजूद फुटकर बाजार में लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर सब्जी खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today