भारतीय कपास निगम (CCI) ने किसान से कपास खरीद में तेजी दिखाते हुए दिसंबर के मध्य तक कुल 31 लाख गांठ की खरीद कर ली है. इसमें एक गांठ का वजह 170 किलो है. सर्वाधिक कपास खरीद तेलंगाना के किसानों से की गई है. जबकि, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत अन्य राज्यों में अभी उपज खरीद प्रक्रिया चल रही है. कपास निगम ने इस सीजन 50 से 70 लाख गांठ खरीद की उम्मीद जताई है. कॉट ट्रेड बॉडी के अनुसार हर दिन मंडी में कपास की आवक 2 लाख गांठ से अधिक हो गई है, जिसके चलते भाव एमएसपी से 2 फीसदी नीचे पहुंच गया है.
आधिकारिक आंकड़े जारी करते हुए भारतीय कपास निगम ने कहा कि देशभर से दिसंबर के मध्य तक 31 लाख गांठ कपास की खरीद कर ली गई है. यह खरीद आंकड़ा मौजूदा 2024-25 मार्केटिंग सीजन में कुल बाजार मूल्य का एक तिहाई से अधिक है. कपास किसानों के उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कपास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता ने कहा कि 14 दिसंबर तक हमने 31 लाख गांठ की खरीद की है.
2024-25 मार्केटिंग सीजन के लिए सभी राज्यों में कपास खरीद अभियान शुरू कर दिया गया है. अब तक सबसे ज्यादा कपास खरीद तेलंगाना और महाराष्ट्र में की गई है. खरीद आंकड़ों के अनुसार कपास निगम ने ने 14 दिसंबर तक तेलंगाना में 19.94 लाख गांठ से अधिक खरीद की है. जबकि, महाराष्ट्र में 5.42 लाख गांठ की खरीद की है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में अब तक कपास किसानों से 1.8 लाख गांठों की खरीद की जा चुकी है.
भारतीय कपास निगम के आंकड़ों से पता चला है कि कर्नाटक में 1.66 लाख गांठों से अधिक की खरीद की गई है. जबकि. कपास के सबसे बड़े उत्पादक राज्य गुजरात में निगम अब तक कपास की 88,506 गांठों की खरीद कर सका है. वहीं, मध्य प्रदेश में 86,882 गांठों की खरीद की गई है. ओडिशा के किसानों से निगम ने 21,148 गांठों की खरीद की है और राजस्थान में 13,507 गांठों, हरियाणा में 5576 गांठों और पंजाब में 279 गांठों की खरीद की गई है. पश्चिम बंगाल में 234 गांठों की खरीद कपास निगम ने की है.
कपड़ा मिलों की कमजोर मांग और कपास की कीमतों में मंदी के रुझान के चलते कच्चे कपास की कीमतें एमएसपी स्तर से नीचे चल रही हैं. 13 दिसंबर को कपास का बाजार भाव 69,270 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जो एमएसपी से करीब 2 फीसदी कम है. केंद्र ने 2024-25 के मार्केटिंग सीजन के लिए मीडियम स्टेपल कपास के लिए 7,121 प्रति क्विंटल और लॉन्ग स्टेपल किस्म के लिए 7,521 प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी तय किया है. एमएसपी दर पिछले सीजन की तुलना में 7 फीसदी अधिक है.
ट्रेड निकाय कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर रोजाना बाजार में कपास की आवक 2 लाख गांठों को पार कर चुकी है. मंगलवार आज 16 दिसंबर को 170 किलोग्राम वाली 2.12 लाख गांठों की आवक दर्ज की गई है. इसमें से सबसे ज्यादा 61 हजार गांठें तेलंगाना और 46 हजार गांठें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today