नूंह की मंडियों में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

नूंह की मंडियों में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

हरियाणा सरकार ने एक अप्रैल से सभी अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद होने की बात कही थी, जिसको लेकर अनाज मंडियों में गेहूं की फसल को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई. इसी क्रम में नूंह जिले की अनाज मंडियों में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है.

Advertisement
नूंह की मंडियों में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएंहरियाणा में गेहूं खरीद

नूंह जिले की अनाज मंडियों में आज से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. इसके लिए मार्केट कमेटी की तरफ गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर तैयारी कर ली गई है. जिले की चार अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी. अभी तक किसी भी किसान का गेहूं को लेकर गेट पास नहीं काटा गया. अभी मंडी में गेहूं की फसल कम आ रही है, क्योंकि कल ही रमजान का महीना समाप्त हुआ है, जिस वजह से गेहूं की फसल कम आ रही थी.

रमजान का महीना बीता, अब बढ़ेगी आवक

अब रमजान का महीना गुजर चुका हैं तो मंडियों में गेहूं की फसल की आवक में तेजी आएगी. अभी कुछ ही किसान पुनहाना अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल को लेकर पहुंचे हैं, जिनकी आज सरकारी खरीद की जाएगी. बता दें कि सरकार ने एक अप्रैल से सभी अनाज मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद होने की बात कही थी, जिसको लेकर अनाज मंडियों में गेहूं की फसल को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई.

2425 रुपये है गेहूं का एमएसपी

सरकार खरीद का 2425 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है, जिस मूल्य से किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार की तरफ से गेंहू का भाव अच्छा रखा गया है, जिससे किसानों के हर अरमान पूरे होंगे. पुनहाना की अनाज मंडी में गेट पर गेट पास काटने के लिए सुविधा की हुई है.

वहीं इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए मंडी में पीने के पानी सुविधा से लेकर ठहरने-आराम के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मंडी में वाटर कूलर भी लगाया गया है, ताकि गर्मी के दिनों में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. अनाज मंडी में बिजली की सुविधा भी की गई है.

मंडियों में गेट पास बनना शुरू

अनाज मंडियों में गेहूं लेकर पहुंचे किसानों के गेट पास काटने शुरू कर दिए गए हैं ताकि किसानों के कोई परेशानी न हो. खरीद करने वाले एजेंसी-वेयरहाउस भी फसल खरीदने के लिए मंडी में पहुंच चुके हैं. मार्केट कमेटी के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू कर दी गई है. मंडी के गेट पर गेट पास काटने की सुविधा की हुई है.

अनाज मंडी में पानी की भी सुविधा की गई, ताकि गर्मी में किसानों को परेशानियों को सामना न करना पड़े. गेहूं की खरीद करने वाली एजेंसी भी अपने निर्धारित समय पर मंडी में पहुंच चुकी है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान अपनी फसल को साफ करके लाएं और सुखाकर लाएं ताकि नमी शेष न रहे और किसानों को फ़सल की अच्‍छी कीमत मिल सके. (कास‍िम खान की रिपोर्ट)

POST A COMMENT